डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordar) रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में फंस गई है. 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही एक सीन के चलते फिल्म विवादों में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें एक सीन के चलते दिल्ली कोर्ट (Delhi Court) में याचिका दायर की गई है.

दरअसल ट्रेलर में एक सीन है जिसमें भ्रूण का सेक्स डिटर्मिनेशन टेस्ट (Sex determination test) दिखाया गया है. ट्रेलर में इस सीन को लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक की इस याचिका में कहा गया है कि, प्रसव से पहले लिंग निर्धारण और परीक्षण यानी सेक्स डिटर्मिनेशन टेस्ट कराना वैधानिक रूप से निषेद किया गया है. उनका मानना है कि इस सीन के कारण इन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. 

 'जयेशभाई जोरदार' पोस्टर (photo credit- Ranveer Singh/Instagram)
'जयेशभाई जोरदार' पोस्टर (photo credit- @ranveersingh/Instagram)

बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक गुजराती शख्स की भूमिका निभाई है. बोमन ईरानी (Boman Irani) रणवीर सिंह के पिता के किरदार में हैं, जो कि गांव के सरपंच बने हैं. फिल्म में कॉमेडी से साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है. इस कहानी में लड़का और लड़की के बीच के भेदभाव को दिखाया है. फिल्म में जयेशभाई के माता-पिता ने तय कर रखा है कि अगर लड़की पैदा हुई तो वह उसे जान से मार देंगे. फिल्म के इस ट्रेलर को लेकर दिल्ली कोर्ट में चुनौती पेश की गई है. याचिका दायर करने वाले पवन प्रकाश पाठक ने कहा है कि 'डिलीवरी से पहले बच्चे के लिंग की जांच कराना गैरकानूनी है और हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.' वो चाहते हैं कि ऐसी चीजें पिल्म के माध्यम से आम लोगों को न दिखाई जाए और इस सीन को 'निषिद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आधार पर फिल्म से हटा दिया जाए.'

ये भी पढ़ें: 'Jaane Tu... Ya Jaane Na' के इस एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल, बदल गया लुक

कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रणवीर एक गुजराती शाख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो अपनी एक अजन्मी बच्ची के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.

हालांकि ट्रेलर के रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह के किरदार को लोगों ने खूब सराहा है. यही नहीं फिल्म की कहानी को भी लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh- Salman पैसे देकर बंगले के बाहर इकट्ठा करते हैं झूठे फैंस? KRK के इस पोस्ट पर मचा बवाल

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Ranveer Singh Starrer film Jayeshbhai Jordaar Challenged In Delhi High Court over a scene
Short Title
रिलीज से पहले ही विवाद में घिरी Ranveer Singh की फिल्म जयेशभाई जोरदार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जयेशभाई जोरदार पोस्टर
Caption

जयेशभाई जोरदार पोस्टर

Date updated
Date published