डीएनए हिंदी: Kabir Khan के डायरेक्शन में बनी '83' की Box Office पर धीमी रफ्तार ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है. खासतौर पर फिल्म को प्रोड्यूसर्स जिन्होंने इस फिल्म प्लान किया और पैसा लगाया. बॉक्स ऑफिस की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स करोड़ों के नुकसान तले दब सकते हैं.

प्रोड्यूसर्स के करीबी सूत्र का कहना है कि यह फिल्म 1983 पर एक डॉक्युमेंट्री की तरह लगती है. प्रोडक्शन टीम के लोगों ने शूटिंग के दौरान यह बात कही थी. लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में शूटिंग करने की क्या जरूरत थी जबकि भारत में भी ऐसे दिखनी वाले स्टेडियम हैं. फिल्म को बहुत ही ग्रैंड तरीके से बनाया गया जो कि अब भारी पड़ सकता है.

खबर है कि अभी तक रणवीर सिंह को पूरी फीस भी नहीं दी गई है. हो सकता है कि उन्हें कुछ पर्सेंट छोड़ना पड़े ताकि प्रोड्यूसर्स पर ज्यादा बोझ न पड़े. प्रोड्यूसर्स में रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill के डांस वीडियो पर Asim Riaz ने कसा तंज? भड़के Sidnaaz के फैंस

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पांच दिन में 50 करोड़ के करीब ही पहुंच पाई है. जबकि इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं. ट्यूबलाइट के खराब प्रदर्शन के बाद '83' की ऐसी हालत कबीर खान के लिए डबल झटका है.

इंटरनेट पर लीक हुई 83

एक तो वैसे ही दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर नहीं जा रहे थे ऊपर से अब यह फिल्म इंटरनेट पर भी लीक हो गई.  खबर है यह फिल्म Torrent, Filmywap जैसी वेवसाइट्स पर आ चुकी है. 

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के पार्टी जाती दिखीं Kareena Kapoor, लोग बोले- तैमूर ने मास्क लगाया, मम्मी-पापा भूले?

Url Title
Ranveer singh 83 in loss box office collection 83 leaked online
Short Title
करोड़ों के नुकसान में 83, Ranveer Singh को भी नहीं मिले पूरे पैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranveer Singh 83 loss
Caption

फिल्म 83 के सीन में रणवीर सिंह

Date updated
Date published