डीएनए हिंदी: Ranveer Singh और Deepika Padukone की फिल्म 83 पहले ही काफी हलचल मचा चुकी है और अब इससे जुड़ी एक नई खबर आ गई है. खबर है रिलीज से पहले ये फिल्म किसी कानूनी पचड़े में फंस गई है.

दरअसल फिल्म मेकर्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक UAE के फाइनेंसर ने दावा किया है कि Vibri Media ने उनसे वादा किया था कि अगर वो फिल्म में करीब 16 करोड़ रुपए लगाते हैं तो उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन फिल्म मेकर्स ने फंड का इस्तेमाल दूसरे कामों में कर लिया. शिकायतकर्ता का कहना है फंड के इस्तेमाल को लेकर उनसे कोई बात या सहमति नहीं ली गई.

अब जब फाइनेंसर को अपने फंड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो इस बात से परेशान होकर उन्होंने मुंबई के अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में फिल्म मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. उनका कहना था कि कबीर खान, साजिद नाडियाडवाला और दीपिका पादुकोण ने यह फंड कई अलग-अलग एग्रीमेंट के जरिए मंगवाया और इसका इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए किया.

Url Title
ranveer singh 83 in legal trouble UAE financer filed complaint against film makers
Short Title
रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 83, बढ़ी Deepika Padukone की मुश्किल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
83 in legal trouble
Caption

कानूनी पचड़े में फंसी 83

Date updated
Date published