डीएनए हिंदी: इन दिनों दुबई में सेलेब्रिटी फुटबॉल कप 2022 (Celebrity Football Cup 2022) चल रहा है. इस इवेंट पर बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स टीम बनाकर फुटबॉल खेलते हैं और जीतने वाली टीम चमचमाता कप ले जाती है. इस मैच में हिस्सा लेने के लिए रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), डीनो मोरिया (Dino Morea) समेत कई सितारे हिस्सा लेने दुबई पहुंचे. वहीं, हाल ही में इस इवेंट से रणबीर कपूर का एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक फीमेल फैन को आंख मारते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैंस को मारी आंख
रणबीर कपूर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो अपने लकी नंबर 8 की जर्सी पहने दिखाई दे रहे हैं. उनकी टीम का रंग पिंक और व्हाइट है. मैच शुरू होने से पहले जब वो स्टेडियम के बाहर खड़े होते हैं तभी उनकी एक फीमेल फैन पीछे उनका नाम लेते हुए 'आई लव यू' कहती दिखाई देती है. ये सुनते ही रणबीर पीछे मुड़ते हैं और मुस्कुराते हुए फैंस को आंख मार देते हैं. उनका ये अंदाज देखकर स्टेडियम में मौजूद लोग जमकर चिल्ला पड़ते हैं और एक्साइटेड हो जाते हैं. यहां देखें वायरल हो रहा रणबीर का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- VIRAL: 21 साल के थे Ranbir Kapoor और 11 साल की थीं Alia Bhatt, जब पहली बार हुआ था रोमांटिक फोटोशूट
एक और वीडियो हुआ वायरल
वहीं, इसी स्टेडियम से रणबीर का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वो मैच खेलकर फील्ड से पवेलियन की तरफ लौट रहे होते हैं और फैंस की एक्साइटमेंट देखकर रुक जाते हैं और उनका फोन लेकर खुद सेल्फी लेते हैं. रणबीर का ये जेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी फैंस के दिल जीतते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt- Ranbir Kapoor की शादी में इस बिल्ली ने निभाई थी अहम रस्म, सामने आईं अनदेखी Photos
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
फुटबॉल मैच से पहले Ranbir Kapoor ने फीमेल फैन को मारी आंख, Video ने मचाया बवाल