डीएनए हिंदी: ऐन Valentine's Day से पहले Rakhi Sawant और उनके पति Ritesh ने अलग होने का फैसला लिया. राखी ने 13 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स और फोलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की. राखी ने ऐलान किया कि वह रितेश से रिश्ता खत्म कर रही हैं इसके बारे में डिटेल तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर है कि इस बार यह कोई मजाक नहीं है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में राखी ने क्या लिखा ?

राखी सावंत ने लिखा, 'सभी फैंस और मेरे प्रिय जन, हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि मैं और रितेश एक दूसरे से अलग हो गए हैं. Bigg Boss के बाद बहुत कुछ हुआ और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं. हम लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में यही फैसला किया हम दोनों अपनी लाइफ अलग-अलग बिताएं.' 

राखी ने आगे लिखा- 'मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि यह सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ लेकिन फैसला तो लेना ही था. उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो. मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है. आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया - राखी सावंत.' 

 

रितेश की पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

राखी सावंत पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि रितेश पहले से शादीशुदा है. इस बीच रितेश की पहली पत्नी का इंटरव्यू चर्चा में था. रितेश की पहली पत्नी का नाम स्निग्धा है. स्निग्धा ने इंडिया फोरम से बात करते हुए रितेश पर गंभीर आरोप लगाए थे. स्निग्धा ने कहा था- रितेश मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मुझे पीटते थे. बिग बॉस से निकलने के बाद रितेश ने भी स्निग्धा पर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि रिश्ता केवल कागजी है और स्निग्धा उन्हें जानबूझकर तलाक नहीं दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें:

1- VIDEO: पाकिस्तानी सिंगर ने Lata Mangeshkar को दुबई में किया याद, गाया यह गीत

2- FACT CHECK: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाने वाली लड़की को Salman Khan-Aamir Khan ने दिए 3 करोड़ ?

Url Title
Rakhi sawant announced separation with husband ritesh
Short Title
Valentine's Day से 1 दिन पहले टूटा Rakhi Sawant का रिश्ता, इंस्टाग्राम पर दी खबर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi ritesh
Caption

Rakhi ritesh

Date updated
Date published
Home Title

Valentine's Day से 1 दिन पहले टूटा Rakhi Sawant का रिश्ता, इंस्टाग्राम पर दी खबर