डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता आर.माधवन बेशक लंबे समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट कल से चर्चा में बनी हुई है. इस पोस्ट में जिक्र है उनके बेटे वेदांत माधवन का जिन्होंने स्वीमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. इस बारे में खुद आऱ.माधवन ने पोस्ट लिखी है और सभी को इसकी जानकारी देते हुए शुक्रिया कहा है.
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन 2022 में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल की. आर माधवन ने ट्विटर पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के इवेंट में भारत की जीत की पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए यह जानकारी शेयर की है.
ये भी पढ़ें- 4,4,4,6,6,4: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही तो T20 वर्ल्ड कप क्यों करने लगा ट्रेंड?
With all your blessings & Gods grace🙏🙏 @swim_sajan and @VedaantMadhavan won gold and silver respectively for India, at The Danish open in Copenhagen. Thank you sooo much Coach Pradeep sir, SFI and ANSA.We are so Proud 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏 pic.twitter.com/MXGyrmUFsW
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2022
माधवन ने लिखा, 'वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. प्रदीप सर, एसएफआई और एएनएसए, आपके सभी के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें बहुत गर्व है.' माधवन की इस पोस्ट पर सिने जगत से लेकर खेल जगत कर कई बड़ी हस्तियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Lemon Price: इस शख्स को शादी के गिफ्ट में मिला नींबू का डिब्बा, तस्वीर हो रही है Viral
सोलह साल के वेदांत इससे पहले साल 2021 में लातविया ओपन में कांस्य पदक जीत चुके हैं. उन्होंने पिछले साल जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में भी सात पदक (चार रजत और तीन कांस्य) जीते थे.
ये भी पढ़ें- Delhi के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव, गृह मंत्री अमित शाह ने दिए कार्रवाई के निर्देश
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
R Madhavan के बेटे वेदांत माधवन ने देश के लिए जीता सिल्वर मेडल, एक्टर ने शेयर किया Video