डीएनए हिंदी: भारतीय बैडमिंटन स्टार P.V.Sindhu खेल के मैदान में जितनी एक्टिव नजर आती हैं असल जिंदगी में उससे एक कदम आगे हैं. चाहे डांस का मामला हो या आउटिंग का सिंधु हमेशा बढ़-चढ़ कर पार्टिसिपेट करती हैं. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक वीडियो की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस वीडियो में वह साउथ के एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसमें वह तमिल गाने 'मायाकिरिये' पर डांस कर रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में सिंधू गुलाबी जैकेट, टोपी और नीले रंग की डेनिम जींस पहने मायाकिरिये सॉन्ग पर हुक स्टेप करते देखा जा रहा है. फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. वीडियो के साथ पीवी सिंधु ने लिखा 'डांस इज जॉय ऑफ मूवमेंट.' बता दें कि मायाकिरिये एक तमिल सॉन्ग है जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल है. इस गाने को लेकर इंस्टाग्राम पर अबतक लगभग 45,000 से ज्यादा डांस रील्स बनाए जा चुके हैं.
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की इंस्टाग्राम पोस्ट को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें डांस का भी खूब शौक है. इससे पहले उन्हें कच्चा बादाम गाने पर भी रील बनाई थी. फिलहाल इस ताजा वीडियो को काफी काफी तारीफ मिल रही है. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
1- Ranji Trophy: झारखंड के बल्लेबाजों ने मचाया तूफान, नागालैंड के खिलाफ ठोके 880 रन
- Log in to post comments
PV Sindhu ने इस बार तमिल गाने पर किया डांस, फैन्स बोले Fire hai Fire