डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बीते दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे. वहीं, इन दिनों वो काम से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और इस दौरान वो सोशल अकाउंट पर भी जबरदस्त एक्टिव बने हुए हैं. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने बच्चों के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस क्रेजी होते दिखाई दे रहे हैं. कई सेलेब्रिटीज ने भी इस तस्वीर को सुपर क्यूट बताया है.
वायरल हुईं तस्वीरें
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में बच्चों के साथ क्यूट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में अल्लू दोनों बच्चों के साथ जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रैकसूट पहना है. उनकी बेटी कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं. फोटो के साथ स्नेहा ने कैप्शन में लिखा- Cutie. वहीं, स्नेहा ने अल्लू का चेहरा छुपा दिया है और चेहरे की जगह ब्लैक हार्ट इमोजी लगा दिया है. यहां देखएं वायरल हो रही अल्लू की ये तस्वीर-
ये भी पढ़ें- Aditya Narayan के घर आई नन्ही परी, Shweta Agarwal ने दी खुशखबरी
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Teaser: कटरीना कैफ का धमाकेदार एक्शन अवतार, सोते नजर आए सलमान खान
जल्द लौटेंगे काम पर
बीते अल्लू ने अपनी बेटी का एक प्यारा वीडियो शेयर किया था जिसमें वो ‘काचा बादाम’ गाने पर डांस करती दिख रही थी. बता दें कि अल्लू जल्द ही काम पर वापस लौटने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो कुछ ही महीनों में ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू करते दिखाई देंगे जिसमें पुष्पा की जिंदगी की आगे की कहानी दिखाई जाएगी.
- Log in to post comments
Pushpa फेम Allu Arjun ने अपने बच्चों संग बिताया वक्त, Photos देखकर फैंस बोले- सुपर क्यूट