डीएनए हिंदी: मदर्स डे हर शख्स के लिए खास होता है. बीते दिन बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स ने अपनी मां के साथ मदर्स डे मनाया तो कुछ ने मां के इस दुनिया में ना होने से उनकी याद में पोस्ट किए. मदर्स डे प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) के लिए भी बेहद खास रहा. उनकी बेटी 100 दिन के बाद अस्पताल से घर पहुंची है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते हुए बेटी की पहली झलक भी दिखाई है.
दरअसल निक और प्रियंका की बेटी का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था. इस कारण बच्ची को NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में तकरीबन 100 दिन तक रखा गया था. प्रियंका ने इसी खुशी में इंस्टाग्राम पर पहली बार अपनी बच्ची के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फोटो में बेटी का चहरा तो नहीं दिख रहा पर अपनी बेटी को सीने से लगाए प्रियंका और निक की ये फोटो काफी ज्यादा खूबसूरत है. निक ने भी बड़े प्यार से अपनी बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ है. प्रियंका ने फोटो के साथ एक लंबा चौड़ा नोट लिखा और मां बनने के बाद जीवन में आए उतार-चढ़ावों के बारे में जिक्र किया.
प्रियंका के इस पोस्ट पर 1.5 मिलियन लाइक और हजारों कमेंट मिल चुके हैं. प्रियंका और निका के फैंस लंबे समय से उनकी बेटी की झलक पाना चाहते थे.
यही नहीं निक जोनस ने भी अपनी पत्नी को उनके पहले मदर्स डे पर विश करते हुए ये फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, मेरी इनक्रेडिबल पत्नी प्रियंका को पहला मदर्स डे मुबारक. बेब तुम मुझे हर तरीके से इंस्पायर करती हो, तुमने इस नए रोल को बेहद सहजता से अपना लिया है. इस बेहतरीन जर्नी के लिए मैं तुम्हारा आभारी हूं. तुम एक बेहतरीन मां हो. हैप्पी मदर्स डे. आई लव यू.
बता दें कि निक और प्रियंका ने इसी साल जनवरी में बताया था कि वो सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. उन्होंने अपनी बच्ची का नाम 'मालती मैरी चोपड़ा' रखा है दोनों की शादी 2018 में हुई थी.
ये भी पढ़ें: Mother's Day पर बॉलीवुड सेलेब्स ने मां पर लुटाया प्यार, एक एक्टर ने लिखा-'...आपकी बहुत याद आ रही है मां'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments