डीएनए हिंदी: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी समय से अमेरिका में रह रही हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की जिनको देख उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) को उनपर प्यार आ गया.
दरअसल प्रियंका ने अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट पर गोल्फ कोर्स में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थी. प्रियंका ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रहीं हैं. दूसरी फोटो में निक जोनस हैं, तीसरी में प्रियंका किसी दोस्त के साथ हैं और आखिरी फोटो में एक्ट्रेस सेल्फी ले रही हैं. प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-'अच्छा दिन था.'
प्रियंका के इस पोस्ट को करीब 9 लाख लोगों ने लाइक किया है वहीं इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में कमेंट अब तक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने ब्लैक बिकिनी पहनकर करवाया सिजलिंग फोटोशूट, फैंस से पूछा खास सवाल
मदरहुड एंजॉय कर रही हैं प्रियंका
हालही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जिंदगी में एक प्यारी बच्ची आई है जिनका नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. प्रियंका सरोगेसी से अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बच्ची का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है पर कपल के फैंस बेसबरी बच्ची की फोटो के इंतजार में हैं.
ये भी पढ़ें: बिकिनी पहन पूल में चिल करती दिखीं Priyanka Chopra, फोटोज ने फैंस को बनाया दीवाना
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments