डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को हाल ही में पहले 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' (Lata Deenanath Mangeshkar award) से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड के साथ उन्हें एक लाख रुपये का कैश भी मिला जिसे पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में डोनेट करने का फैसला किया है. इसी दौरान पीएम मोदी ने लता दीदी को याद कर एक भावुक लेटर लिखा जिसे लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर (Hridaynath Mangeshkar) ने शेयर किया. इस लेटर की एक बात ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
दरअसल पीएम मोदी को पहले 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान के साथ ही पीएम मोदी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया था जिसे उन्होंने पीएम केयर फंड में दान करने का आनुरोध किया. इस बात की जानकारी लता मंगेशकर के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने दी. उन्हें पीएम मोदी की तरफ से एक खत मिला है जिसे उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इस पुरस्कार से मिली धनराशी को पीएम मोदी ने एक चैरिटी के लिए डोनेट करने का फैसला किया था.
Such a gracious & noble gesture by our Hon’ble PM Shri Narendra Modi ji, of donating the cash prize component of the 1st ever Lata Deenanath Mangeshkar Award to charity! Our Trust has decided to donate it to the PM Cares Fund. @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/srCy9SH9SE
— Hridaynath Mangeshkar (@hridaynathdm) May 26, 2022
इस खत के जरिए पीएम मोदी ने लता दीदी के जाने का भी दुख जाहिर किया. पीएम मोदी ने खत में लिखा- 'जब मैं ये पुरस्कार ग्रहण करने और अपना वक्तव्य देने के लिए उठा, तब मुझे कई तरह की भावनाओं ने घेर लिया. सबसे ज्यादा याद मुझे लता दीदी की आई. जब मैं पुरस्कार ले रहा था तब मुझे ये आभास हुआ कि मैं इस बार एक राखी से गरीब हो गया हूं. मुझे ये एहसास हुआ कि अब मुझे अपने स्वास्थ्य के बारे में पूछने वाला, मेरी भलाई के बारे में पूछने और साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा करने वाले फोन कॉल नहीं मिलेंगे.'
ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar: स्त्री की गरिमामयी छवि
बता दें कि लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में हुआ था. इसके बाद से ही लता मंगेशकर की स्मृति और सम्मान में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया था. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जारी एक बयान में बताया गया था कि ये अवॉर्ड हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने देश, उसके लोगों और समाज के लिए शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है.
बात करें पीएम मोदी और लता मंगेशकर के रिश्ते की, तो दोनों के बीच साथ गहरा रिश्ता था. लता जी, पीएम मोदी को भाई मानती थीं और हर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थीं. पीएम मोदी भी लता मंगेशकर को हर जन्मदिन पर बधाई देते थे.
ये भी पढ़ें: PM Modi ने सुनाया किस्सा, बताया किसने छीनी थी Lata Mangeshkar के भाई की नौकरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lata दीदी को याद कर भावुक हुए PM Modi, कहा- 'अब कोई नहीं पूछेगा मेरे हालचाल'