डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award 2022) अपने नाम कर लिया है. विल को ये पुरस्कार फिल्म 'किंग रिचर्ड' (King Richard) के लिए मिला है. इस फिल्म में विल ने रिचर्ड विलियम्स (Richards Williams) का किरदार निभाया था जो टेनिस स्टार्स वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता थे. रिचर्ड विलियम्स की बायोपिक को Reinaldo Marcus Green ने डायरेक्ट किया था. वहीं, अवॉर्ड मिलने के बाद विल ने स्टेज पर जाकर बेहद इमोशनल स्पीच दी और सभी से माफी मांगते नजर आए.
विल स्मिथ की स्पीच
ऑस्कर में जैसे ही विल का नाम एनाउंस किया गया, एक्टर अपनी कुर्सी पर ही उछल पड़े. इसके बाद वो अपनी पत्नी Jada के माथे किस करते हुए आगे बढ़े. अपनी स्पीच में विल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- 'रिचर्ड विलियम अपने परिवार के रक्षक थे. मैं अपनी जिंदगी के इस लम्हे में बहुत खुशकिस्मत हूं जो भी भगवान मुझसे करवा रहा है. इस फिल्म को बनाते वक्त मुझे Aunjanue Ellis और Saniyya को प्रोटेक्ट करने का मौका मिला. वीनस और सेरेना का किरदार निभाने वाली ये दोनों ही बेहद स्ट्रॉन्ग महिलाएं हैं'. स्मिथ ने आगे कहा- 'जो हम करते हैं उसके लिए क्रिटिसिज्म झेलने की भी हिम्मत चाहिए होती है'.
ये भी पढ़ें- Oscars 2022: नॉमिनेटेड लोगों को तोहफे में मिलेगा प्लॉट, गिफ्ट बैग में दी जाएंगी ये 52 चीजें
थप्पड़ और काटी गई क्लिप
इस अवॉर्ड इवेंट पर विल कई और कारणों से भी चर्चा में रहे. उन्होंने शो के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था क्योंकि क्रिस ने विल की पत्नी जेडा पर भद्दा जोक मारा था. वहीं, इसके अलावा उन्होंने अपनी स्पीच में ऑस्कर में हुए एक और वाकये के बारे में बताया जिसे ABC ने काट दिया. विल सिर्फ इतना कहते हुए दिखे- 'मैंने अभी थूका.....'. इसके बाद एक लंबा कट आया और फिर विल कहते नजर आए- 'मैं उम्मीद करता हूं कि टीवी पर ये नहीं दिखाया गया'.
ये भी पढ़ें- Oscars 2022 Video: स्टेज पर बेस्ट एक्टर Will Smith ने जड़ा होस्ट को थप्पड़, जानिए किस बात पर आया गुस्सा
मांगी माफी
विल ने आगे कहा- 'मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अपने साथी नॉमिनीज से माफी मांगना चाहता हूं. ये एक खूबसूरत पल है और मैं अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं रो रहा हूं. ये मेरे लिए अवॉर्ड जीतने के बारे में नहीं है बल्कि लोगों को रोशनी दिखाने के लिए है. मैं उम्मीद करता हूं कि अकादमी मुझे दोबारा बुलाएगी'.
- Log in to post comments
Oscars 2022: बेस्ट एक्टर Will Smith ने अवॉर्ड लेने के बाद क्यों मांगी माफी? काट दी गई क्लिप