डीएनए हिंदी: ऑस्कर 2022 (Oscars) में कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड मिल चुके हैं. वहीं, इस साल बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म 'कोडा' (Best Film CODA) ने अपने नाम कर लिया है. 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसे सियान हेदेर ने लिखा और डायरेक्टर किया है. यूं तो 'कोडा' को 2014 में रिलीज हुई एक फ्रेंच फिल्म La Famille Bélier का इंग्लिश रीमेक बताया जा रहा है लेकिन देखा जाए तो ये फिल्म 1996 में आई सलमान खान (Salman Khan) की एक सुपरहिट फिल्म की कॉपी मालूम होती है.
कोडा की कहानी
फिल्म 'कोडा' (CODA) कहानी की बात करें तो एमिलिया जोन्स स्टारर ये फिल्म एक स्पेशल परिवार की कहानी है जिसमें पेरेंट्स सुन नहीं सकते हैं और साइन लैंग्वेज में अपनी बात समझाते है लेकिन इस परिवार की बेटी रूबी नॉर्मली सुन सकती है, बोल सकती है. फिल्म की कहानी रूबी के संघर्षों पर आधारित है जो अपने परिवार को मछली से जुड़े बिजनेस में मदद करती है और अपने सपनों को भी पूरा करना चाहती है. रूबी एक सिंगर बनना चाहती है. अपने परिवार की अकेली बोलने वाली सदस्य होने के कारण 17 साल की रूबी पेरेंट्स के लिए दुनिया से बातचीत कर पाने का जरिया बनती है और यही करण है कि उसकी फैमिली सिंगर बनने के फैसले से डर जाती है और खिलाफ हो जाती है.
याद आ जाएगी ये बॉलीवुड फिल्म
आप बॉलीवुड फिल्में फॉलो करते हैं तो आपको 'कोडा' की स्टोरी सुनकर अब तक ये एहसास हो गया होगा कि ये कहानी तो पहले एक मशहूर हिंदी फिल्म में कही जा चुकी है. अगर आपको फिर भी याद नहीं आया तो बता दें कि ये फिल्म 1996 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'खामोशी- द म्यूजिक' से हूबहू मिलती है. इस फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में बोल और सुन ना पाने वाले पेरेंट्स की बेटी एनी (मनीषा कोइराला) सिंगर बनने का सपना देखती है. इस फिल्म में भी एनी के पेरेंट्स मछली से जुड़ा व्यवसाय करते हैं और दिलचस्प बात ये भी है इस लड़की को भी पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें- Oscars 2022 Update: हो गया ऐलान, Will Smith और Jessica Chastain ने मारी बाजी
ये भी पढ़ें- कौन हैं बेस्ट एक्ट्रेस का Oscars अवॉर्ड हासिल करने वाली Jessica Chastain?
बेस्ट म्यूजिकल फिल्म
'कोडा' से सालों पहले रिलीज हुई लगभग सेम कहानी वाली फिल्म 'खामोशी' को ऑस्कर नहीं मिला था. इसी फिल्म से संजय लीला भंसाली ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी लेकिन इसे हिंदी सिनेमा की बेस्ट म्यूजिकल में गिना जाता है.
- Log in to post comments
इस बॉलीवुड फिल्म की कॉपी है Oscar अवॉर्ड जीतने वाली CODA, सलमान खान- मनीषा कोइराला आए थे नजर