डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) पिछले काफी समय से एक के बाद एक आ रहे अपने डांस नंबर्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. 'कुसु कुसु' के बाद अब नोरा, गुरू रंधावा (Guru Randhawa) के साथ अपकमिंग गाने 'डांस मेरी रानी' में नजर आने वाली हैं. वहीं, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोरा फतेही के एक वीडियो ने फैंस को चौंका दिया है. इस वीडियो में कुछ लोग नोरा को स्ट्रेचर पर लिटाकर ले जा रहे हैं. नोरा की ये हालत उनके म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) के लिए पहने गए जलपरी कॉस्ट्यूम (Mermaid Costume) की वजह से हुई है.
कॉस्ट्यूम की वजह से हुई ये हालत
दरअसल, नोरा फतेही के एक फैन क्लब ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जलपरी का कॉस्ट्यूम पहने नोरा एक नाव में लेटी हुई हैं और कुछ लोग उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर नाव से उतारकर पानी में ला रहे हैं. नाव पर गुरु रंधावा भी बैठे हैं और नोरा को पानी तक ले जाने में मदद कर रहे हैं. वीडियो में नोरा की हालत देखने लायक है, उनके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर तो आप भी समझ ही गए होंगे कि नोरा को स्ट्रेचर पर इसलिए ले जाना पड़ रहा है क्योंकि जलपरी में उनका चल पाना ना मुमकिन है. यहां देखें वायरल हो रहा नोरा का ये वीडियो-
'कुसु कुसु' वाला कास्ट्यूम
इससे पहले नोरा 'कुसु कुसु' गाने में अपने कॉस्ट्यूम को लेकर भी जबरदस्त चर्चओं में रही थीं. नोरा ने बताया था कि इस गाने में उन्होंने जो कॉस्ट्यूम पहना था वो नेकपीस से जुड़ा हुआ था और इतना टाइट था कि उनके गले पर रस्सी से घिसने जैसे निशान आ गए थे. नोरा बताती हैं कि इस कॉस्ट्यूम में उनका दम घुट रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने चेहरे पर परेशानी नहीं आने दी और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस दी.
- Log in to post comments