डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वो टीवी (TV) पर सबके सामने अपनी दुल्हन (Bride) चुनते नजर आने वाले हैं. मीका सिंह के आने वाले इस शो का नाम 'मीका दी वोटी' (Mika Di Vohti) है और हाल ही में इसका प्रोमो सामने आया है जिसमें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल्स भी जारी कर दी गई हैं. प्रोमो में मीका सिंह दूल्हे वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं. मीका सिंह का लुक देखकर जाहिर है कि वो अपनी दुल्हन देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं.
शादी के लिए तैयार मीका
44 साल की उम्र में मीका सिंह रियलिटी टीवी शो में हिस्सा लेते दिखाई देंगे और वो यहां पर अपना पार्टनर खोजेंगे. इस शो के प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत में मीका काउच पर बैठे हैं और उनके बैकग्राउंड मे फिल्म फिल्म 'रेड्डी' का गाना 'ढिंका चिका' बज रहा है. प्रोमो में मीका अपने डॉगी से बात करते हैं कि 'अब उनकी जिंदगी में पार्टनर की जरूरत है. मीका कहते हैं, लंदन हो, पेरिस हो, या झुमरी तल्लैया... तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरे ही गानों पे लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या?'
ये भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan को चुनाव में महिलाओं ने दिए थे 4000 KISS वाले वोट, कराने पड़े कैंसिल
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma शो की दादी के साथ हुई थी छेड़छाड़, नशेड़ी करने लगे थे गलत हरकत
शो से जुड़ी डिटेल्स
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश। किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल'. बता दें कि ये शो स्टार भारत चैनल पर प्रसारित किया जाएगा जिसका नाम 'मीका दी वोटी' होगा. शो की रिलीज डेट अभी नहीं आई है लेकिन इसमें बताया गया है कि कंटेस्टेंट को हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी अंतिम तारीख 8 मई है.
- Log in to post comments
Mika Di Vohti: 44 की उम्र में मीका सिंह करेंगे स्वयंवर, जानें- लड़कियां कैसे कर सकती हैं रजिस्ट्रेशन?