डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) को लेकर अपमानजनक पोस्ट शेयर करना एक एक्ट्रेस को भारी पड़ गया. इस एक्ट्रेस को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मराठी सिनेमा ती मशहूर एक्ट्रेस (Ketaki Chitale ) केतकी चिताले (Ketaki Chetale) ने शरद पवार को लेकर एक पोस्ट किया था जिसके बाद इंटरनेट पर खूब बवाल हुआ था. वहीं, इस बवाल के बाद अब केतकी को ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
किया था ये पोस्ट
चिताले ने शुक्रवार को मराठी में एक पोस्ट री-शेयर किया था जिसे कथित रूप से किसी और ने लिखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पोस्ट में लिखा था- 'नरक इंतज़ार कर रहा है. आप ब्राह्मणों से नफरत करते हो'. इसमें सीधे तौर पर शरद पवार का नाम नहीं लिया गया है लेकिन कई बातों के जरिए उनकी तरफ इशारा किया गया है. पोस्ट में एक शख्स के बारे में बात की गई है जिसका उपनाम पवार और 80 साल की उम्र का जिक्र है.
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary ने बिहार के पूर्व MLA की पार्टी में किया ऐसा जबरदस्त डांस, चलने लगी दनादन गोलियां
पुलिस ने बताया मामला
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा- 'स्वप्निल नेटके की शिकायत पर चिताले के खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया था. वहीं, ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने एक्ट्रेस को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस केतकी चिलते के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ करेगी. इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली पाटिल ने भी केतकी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt की इस हमशक्ल ने उड़ाए लोगों के होश, फैंस बोले- 'आइला...आलिया'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
नर्क तेरा इंतज़ार... Sharad Pawar पर आपत्तिजनक पोस्ट करके फंसीं एक्ट्रेस, पुलिस ने किया गिरफ्तार