डीएनए हिंदी: साउथ स्टार यश की KGF Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. यह फिल्म कमाई के मामले में  उम्मीद से भी आगे बढ़ चुकी है. इसके डायलॉग्स से लेकर सीन तक लोगों की जुबान पर हैं. खासतौर पर वह हिंसा वाला डायलॉग. एक शख्स को यह इतना पसंद आया कि उसने यह डायलॉग अपने शादी के कार्ड में छपवा लिया.

वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि कार्ड के नीचे जहां मुहूर्त बताया गया है उसके नीचे लिखा है, शादी शादी, शादी...मुझे नहीं पसंद मैं अवॉइड करता है लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी पसंद है...मैं इससे बच नहीं सकता.

Viral wedding card

कमाई जबर्दस्त लेकिन गिर गई रेटिंग!

यश की फिल्म 'केजीएफ 2' रिलीज के बाद से ही धमाकेदार कमाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'केजीएफ चैप्टर 2' की कमाई 215 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है. जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस बढ़िया परफॉर्म कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग पहले से गिर गई है. 

यह भी पढ़ें: संसद में पेट खुजाते दिखे Pakistani नेता, एक्ट्रेस ने जानवर से की तुलना

बताया जा रहा है कि रिलीज के बाद 16 अप्रैल तक केजीएफ चैप्टर 2 की रेटिंग 9.7 थी जबकि अब 18 अप्रैल को यह रेटिंग 9.6 हो गई है. यह रेटिंग 54 हजार वोट्स के आधार पर तय की गई है. 54 हजार वोट्स में से 47,231 (86.7%) लोगों ने फिल्म को 10 रेटिंग दी है. 2872(5.3%) लोगों ने फिल्म को 9 रेटिंग दी है और 167 (0.3%) ने 2 रेटिंग और 1676 (3.1%) लोगों ने फिल्म को एक रेटिंग दी है.

यह भी पढ़ें: VIP नंबर की गजब दीवानगी, 70 हजार की स्कूटी के लिए 15 लाख में लिया नंबर

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
man printed yash viral dialogue from KGF chapter 2 in his wedding card photo
Short Title
KGF Chapter 2 के दीवाने फैन ने शादी के कार्ड में छपवा डाला यह डायलॉग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
VIRAL wedding card with KGF dialogue
Date updated
Date published
Home Title

KGF Chapter 2 के दीवाने फैन ने शादी के कार्ड में छपवा डाला यह डायलॉग