Mamata Kulkarni Sanyas: एकसमय बॉलीवुड की सनसनी रहीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया है. ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा ज्वाइन कर लिया है और दीक्षा भी ले ली है. ममता कुलकर्णी महाकुंभ मेले में किन्नर अखाड़े की तरफ से पहुंची है, जहां उन्होंने किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की है. महाकुंभ में उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के लिए शुक्रवार (24 जनवरी) की शाम को उनका जीवित रहते पिंडदान कराया जाएगा, जो संन्यासी बनने के लिए सबसे अहम प्रकिया है. किन्नर अखाड़े ने इस बात की सहमति भी दे दी है. हालांकि अंडरवर्ल्ड से डायरेक्ट कनेक्शन के लिए चर्चित रहीं ममता बनर्जी को दीक्षा देने के मामले को लेकर महाकुंभ में साधु संतों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
महाकुंभ में पिंडदान के साथ ही पट्टाभिषेक भी होगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर चल रहे महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) में पहुंच चुकी हैं. वे महाकुंभ में साध्वियों जैसे गेरुए वस्त्रों में माथे पर चंदन का तिलक लगाकर घूमती दिखाई दीं. उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज से मुलाकात के अलावा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी से भी मुलाकात की है. ममता बनर्जी से जुड़े कई सोशल मीडिया हैंडल ने उनके महाकुंभ मेले में पहुंचने के फोटो-वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वे संन्यासी रूप में दिख रही हैं. ममता बनर्जी का किन्नर अखाड़े की दीक्षा लेकर महामंडलेश्वर बनने के लिए शुक्रवार शाम को संगम तट पर पिंडदान किया जाएगा. इसके बाद उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें किन्नर अखाड़े में विधिवत रूप से शामिल किया जाएगा.
10 दिन तक महाकुंभ में रहेंगी ममता, खुद दी जानकारी
ममता बनर्जी ने महाकुंभ में पहुंचने से पहले इंस्टाग्राम हैंडल @mamtakulkarniofficial____ पर वीडियो बयान अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने और वहां रहने के बारे में जानकारी दी है. गुरुवार को अपलोड किए वीडियो में ममता ने कहा,'मैं मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए महाकुंभ में आई हूं. मैं यहां 10 दिन तक रहूंगी. कल (शुक्रवार) मैं भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने जाऊंगी. इसके बाद मैं अयोध्या राम मंदिर में भी दर्शन करने जाऊंगी. फिर मैं अपने पिता का पितृतर्पण करूंगी, क्योंकि उनके निधन के समय मैं तपस्या कर रही थी और मौजूद नहीं थीं. मैं 1 फरवरी तक महाकुंभ मेले में रहूंगी.' इस इंस्टा हैंडल पर ममता कुलकर्णी का परिचय 'महात्यागी साध्वी' के तौर पर दिया गया है.
90 के दशक में मानी जाती थीं बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस
ममता कुलकर्णी को 1990 के दशक में बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस माना जाता था. उन्होंने उस दौर में सभी टॉप एक्टर्स के साथ हीरोइन के तौर पर काम किया था, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान शामिल हैं. ममता बनर्जी ने उस समय सनसनी मचा दी थीं, जब उन्होंने टॉपलैस होकर जींस की आधी खुली जिप वाला फोटो शूट कराया था. हालांकि जब उनका फिल्मी सितारा बुलंदी पर था, तब साल 2000 में अचानक ही उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ ही भारत भी छोड़ दिया था. बाद में उनका नाम अंडरवर्ल्ड के साथ डायरेक्ट कनेक्शन में काफी उछला था और उन्हें जांच से लेकर पूछताछ तक का सामना करना पड़ा था. इससे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह खत्म हो गया था. दिसंबर, 2024 में ममता कुलकर्णी अचानक मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके यह भी कहा था कि वे 25 साल बाद भारत लौट रही हैं और यहां आकर बेहद भावुक हो गई हैं. उसी समय उन्होंने कहा था कि वे महाकुंभ 2025 के लिए भारत लौटी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mamata Kulkarni बनीं संन्यासी, महाकुंभ में बॉलीवुड सनसनी लेंगी किन्नर अखाड़े से दीक्षा