डीएनए हिंदी: बुढ़ापे में सभी अपने बच्चों का सहारा चाहते हैं लेकिन हर किसी की ऐसी किस्मत नहीं होती कि बच्चों का प्यार मिल सके. बॉलीवुड एक्ट्रेस Madhubala की बड़ी बहन के साथ जो हुआ वह सुनकर इस वक्त हर किसी की आंख नम है. 96 साल की कनीज को उनकी बहू ने घर से बेघर कर दिया और न्यूजीलैंड से मुंबई भेज दिया.

कनीज के मुंबई आने की खबर उनकी बेटी परवेज ने दी. ETimes की खबर के मुताबिक कनीज को अपने बेटे फारूक से बहुत प्यार था इसलिए वह करीब 17-18 साल पहले अपने पति के साथ न्यूजीलैंड रहने चली गई थीं. वह बेटे के साथ खुश थीं लेकिन उनकी बहू उन्हें खास पसंद नहीं करती थी.

परवेज ने बताया कि उनकी भाभी कभी पेरेंट्स को इज्जत नहीं देती थीं. उनका खाना तक बाहर से आता था. परेवज अक्सर न्यूजीलैंड जाती थीं लेकिन पिछले पांच साल से वह नहीं जा पाई थीं और इसी बीच उनके भाई फारूक का निधन हो गया. इसके बाद भाभी का बर्ताव और सख्त हो गया और उन्होंने आखिर में मां को भारत भेज दिया.  

परवेज ने बताया कि उन्हें अपने कजिन से मां के बारे में पता लगा. मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण का कहना है कि वो हैरान हैं कि उनकी बहन के साथ इतना बुरा बर्ताव हुआ. किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ इस तरह का बर्ताव बहुत गलत बात है फिर चाहे वह बहू करे या बेटी. 

ये भी पढ़ें:

1- हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Sunil Grover

2- Karishma Tanna की हल्दी सेरेमनी की फोटो वायरल, गोवा में हो रही है शादी

Url Title
Madhubala 96 year old sister kaniz thrown out of her house by daughter in law
Short Title
Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने घर से निकाला, न्यूजीलैंड से भेजा मुंबई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhubala sister kaniz news
Caption

Madhubala sister kaniz news

Date updated
Date published
Home Title

Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने घर से निकाला, न्यूजीलैंड से भेजा मुंबई