डीएनए हिंदी:

ना उम्र की सीमा हो , ना जन्म का हो बंधन

जब प्यार करें कोई तो देखे केवल मन

इन लाइन्स पर यकीन दिलाती है जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की लव स्टोरी. जहां एक बड़े घर की लड़की चॉल वाले हीरो से प्यार हो गया. पहली ही मुलाकात में वह इतनी इंप्रेस हो चुकी थीं कि सोच लिया था कि शादी करूंगी तो इसी Hero से.  

स्टाइल, क्लास और स्वैग के परफेक्ट मैच यानी की जग्गू दादा, जय किशन, जैकी आप जिस भी नाम से पुकारें जैकी श्रॉफ अपने आप में एक खास पर्सनैलिटी हैं. वह कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते और उन्हें बात करते सुनें तो महसूस होता है कि वह हमेशा दिल से बात करते हैं. शायद उनकी यही खूबियां रहीं कि उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही अपनी पत्नी आयशा को भी अपना दीवाना बना लिया.

Jacky Shroff को अपने रोमांटिक अंदाज के लिए बॉलीवुड का टोनी स्टार्क भी कहा जाता है. वह दिल से बेहद नर्म और एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं. उनमें शुरुआत से ही एक चार्म था जो कि आजतक जस का तस है. उनके इसी चार्म की वजह से वह सबके भीड़ू बने हुए हैं. आज हम आपको अपने इसी भीड़ू और आयशा श्रॉफ की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं.

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की पहली मुलाकात

इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आयशा एक बड़े परिवार की लड़की थीं और जैकी गलियों के राजा. इस लव स्टोरी की हीरोइन यानी कि आयशा उस वक्त 13 साल की थीं जब जैकी ने उन्हें पहली बार देखा था. वह सीधे उनके पास गए और कहा कि वह पास ही अपने दोस्तों के साथ खेलते हैं. इस तरह जैकी ने पहली बार आयशा से बात की थी.

Jacky Shroff ayesha shroff

अगली मुलाकात एक रिकॉर्ड शॉप पर हुई. आयशा म्यूजिक के कुछ रिकॉर्ड्स खरीदना चाहती थीं इतने में जैकी मदद के लिए आ गए. वह जैकी से इतनी इंप्रेस हो चुकी थीं कि 13 साल की उम्र में ही फैसला कर चुकी थीं कि वह इसी शख्स से शादी करेंगी.

डेटिंग के वक्त आयशा को विंडो शॉपिंग करवाते थे जैकी

जैकी श्रॉफ और आयशा का डेटिंग पीरियड कुछ ऐसा है जिससे हर कोई कुछ सीख सकता है. उनके लिए एक दूसरे का साथ बहुत जरूरी था. उस वक्त तक जैकी फिल्म इंडस्ट्री के जग्गू दादा नहीं बने थे. वह आयशा को वो लग्जरी नहीं सकते थे जिसकी आयशा को आदत थी लेकिन आयशा ने कभी इस चीज को अहमियत नहीं दी. वे लंबी वॉक पर जाया करते थे, विंडो शॉपिंग किया करते थे और डबल डेकर बस मैं बैठकर हर पल में खुशी ढूंढते थे.

जब आयशा ने जैकी की एक्स गर्लफ्रेंड को लिखी थी चिट्ठी

आयशा से मिलने से पहले जैकी किसी और लड़की से प्यार करते थे लेकिन वह पढ़ाई के लिए USA चली गई थी. उन्होंने इस बारे में आयशा को भी बताया था. जैकी को हमेशा लगता था कि आयशा केवल उनकी तरफ अट्रैक्टेड हैं लेकिन आयशा के एक कदम उनकी सोच बदल दी.

Jacky Shroff

एक बार सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में जैकी ने कहा था, मुझे आयशा के प्यार का असल अंदाजा तब हुआ जब उन्होंने मेरी एक एक्स गर्लफ्रेंड को चिट्ठी लिख दी. आयशा ने उन्हें लिखा, जब तुम वापस आ जाओगी तो हम बहनों की तरह रहेंगे और जैकी से शादी कर लेंगे. आयशा ने कहा, मैं केवल जैकी को चाहती थी तो मेरे लिए चॉइस क्लियर थी.

जैकी से बिल्कुल अलग दुनिया से थीं आयशा

आयशा और जैकी समाज के दो अलग-अलग हिस्सों से थे. यह आयशा की मां को बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन वह अपना मन बना चुकी थीं और शादी के बाद जैकी के साथ चॉल में शिफ्ट हो गईं. जैकी ने आयशा के 27वें बर्थडे पर उनसे शादी की थी. एक तरफ आयशा थीं जो फर्राटेदार फ्रेंच बोलती थीं और दूसरी तरफ मुंबई की टपोरी भाषा के मास्टर जैकी दोनों बिल्कुल अलग लेकिन ये फर्क ही इनकी लव स्टोरी की यूएसपी रही. दोनों ने एक दूसरे की जिंदगी में फिट होने के लिए जी जान लगा दिया और आज यह एक हिट लव स्टोरी में से एक है.

Jacky Shroff Wedding

ये भी पढ़ें:

1- Javed Akhtar: पहली पत्नी को पत्ते खेलते हुए किया प्रपोज, दूसरी पत्नी Shabana Azmi को दिए गाड़ी भरकर फूल

2- Urvashi Rautela ने पहनी 40 करोड़ की ड्रेस, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

Url Title
love story of birthday boy jackie shroff how a chawl boy impressed a royal girl
Short Title
LOVE STORY: 13 साल की उम्र में Jackie Shroff को दिल दे बैठी थीं Ayesha Shroff
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jackie Shroff Ayesha Shroff
Caption

Jackie Shroff Ayesha Shroff

Date updated
Date published
Home Title

LOVE STORY: 13 साल की उम्र में Jackie Shroff को दिल दे बैठी थीं Ayesha Shroff