डीएनए हिंदी: मशहूर यू-ट्यूबर और कॉमेडियन लिली सिंह दुनिया भर में मशहूर हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शेयर किया गया उनका वीडियो किसी परफॉर्मेंस से नहीं बल्कि उनकी बीमारी से जुड़ा है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वह हॉस्पिटल बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मेरी दोनों ओवरी में सिस्ट है, जिसका मुझे अभी पता चला. मुझे बहुत दर्द हो रहा है और यह मुझे हर महीने परेशान करेगा. मैं काफी कमजोर हो गई हूं. जल्द ही ठीक होने की उम्मीद करती हूं.' इस पोस्ट के बाद उनके फैंस व कई सेलिब्रेटिज उनके ठीक होने का कामना कर रहे हैं.
क्या है ओवरियन सिस्ट?
ओवेरियन सिस्ट एक तरल पदार्थ से भरी हुई थैली है, जो महिलाओं के एक या दोनों अंडाशयों में बन सकती है. दुनिया भर में लगभग 7 प्रतिशत महिलाएं कभी ना कभी अपने जीवन में इस समस्या का सामना करती हैं. कई मामलों में ये सिस्ट बिना इलाज के ठीक भी हो जती है. कई मामलों में इस सिस्ट की वजह से कुछ मुश्किलों और दर्द का सामना भी करना पड़ता है. कई बार इस तरह की सिस्ट से कैंसर की आशंका भी बढ़ जाती है.
कैसे पहचानें लक्षण?
- असामान्य ब्लीडिंग होना
- हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होना
- पैर और पीठ में दर्द होना
- वजन बढ़ना
- बार-बार पेशाब आना
- पीरियड से पहले और बाद में दर्द होना
क्या हो सकते हैं कारण?
-हार्मोन संबंधी समस्याएं
- गर्भावस्था
- इंफेक्शन
-पीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम)
ये भी पढ़ें- Study: डिमेंशिया से बचना है तो डाइट में शामिल करें फाइबर की पर्याप्त मात्रा, 42 सालों तक किया गया शोध
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Ovarian Cysts की समस्या से जूझ रही हैं मशहूर यू-ट्यूबर Lilly Singh, जानें इसके लक्षण और कारण