डीएनए हिंदी: स्वर कोकिला Lata Mangeshkar ने 6 फरवरी की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उनके निधन की खबर से पूरा  देश शोक में है. क्या आम और क्या खास सभी अपने-अपने तरीके से लता मंगेशकर को श्रद्धांजली दे रहे हैं. इस बीच अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लता मंगेशनकर का भेजा हुआ आखिरी मैसेज शेयर किया है. पहले Anupam Kher दिवंगत गायिका के घर पहुंचे और आशा भोसले से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की. इसके बाद अनुपम खेर ने एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में लता मंगेशकर भगवद्गीता के श्लोक गाते हुए दिख रही हैं. 

अनुपम खेर ने शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा, 'लता जी का भगवद्गीता के श्लोक को गाते हुए आखरी संदेश, 22/12/2021 की दोपहर Zoom पर आजादी का अमृत महोत्सव कमेटी की दूसरी मीटिंग में जब लता जी की बोलने की बारी आई तो फैन होने के नाते मेरा दिल किया की मैं उनकी आवाज रिकार्ड कर लूं. सुनिए... क्या बोली थीं उस दिन विश्व की महान गायिका.'

वीडियो में लता मंगेशकर की एक तस्वीर लगी है, साथ ही बैकग्राउंड में एक ऑडियो क्लिप चल रही है. यह ऑडियो क्लिप 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम की है, जब लता ने संबोधित किया था. वीडियो में लता कह रही हैं, '75 साल देश के विविध प्रधानमंत्री और मिनिस्टर्स भारत देश को दिन-दिन बहुत ऊंचा ले गए और आज हम खुशहाल हैं. श्रद्धेय नरेंद्र भाई को...हमारी सरकार, हमारी जनता को मेरा शत् शत् प्रणाम. यह सब कहने के बाद मैं भगवत गीता से भगवान श्रीकृष्णा का एक श्लोक सुनाने जा रही हूं. 

इसके बाद श्लोक सुनाते हुए लता ने आगे कहा, 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे। भगवान श्रीकृष्णा ने यह कहा है और वो हमेशा हमारे साथ रहें, आज भी साथ हैं, अब आगे भी साथ रहेंगे. यही मुझे विश्वास है. मैं आप सभी को प्रणाम करती हूं और आज्ञा लेती हूं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

1929  में लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था. लता को भारत की 'सुर साम्राज्ञी' के नाम से जाना जाता है और उनको देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है. वह भारतीय सिनेमा की महान गायिकाओं में से हैं, उन्हें स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है. लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

1- सिर्फ एक दिन स्कूल गई थीं Lata Mangeshkar, ये हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी 5 खास बातें

2- 'मैं क्या करूं राम, मुझे बुड्ढा मिल गया' गाकर रो पड़ी थीं Lata Mangeshkar

Url Title
Lata Mangeshkar last message Anupam kher shared on Instagram
Short Title
Lata Mangeshkar का आखिरी संदेश, अनुपम खेर ने शेयर की वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lata mangeshkar death news
Caption

Lata mangeshkar death news

Date updated
Date published
Home Title

Lata Mangeshkar का आखिरी संदेश, अनुपम खेर ने शेयर की वीडियो