मशहूर सिंगर लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. अपनी रिपोर्ट की जानकारी शेयर करने के साथ ही वह क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं. इन्फेक्ट होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करवाया गया. लता मंगेशकर को हल्के लक्षण हैं उनकी तबीयत ठीक है लेकिन बेहतर देखरेख के लिए उन्हें ICU में रखा गया है.
तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले
बता दें कि बीते दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से दुनियाभर में चिंता का माहौल है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नए वेरिएंट का इन्फेक्शन रेट बहुत ज्यादा है. ऐसे में बहुत संभावना है कि आप जाने-अनजाने इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो घबराएं नहीं. तुरंत क्वारंटीन हो जाएं और डॉक्टर से सलाह लें.
किसी पेशेंट के संपर्क में आने के तुरंत बाद खुद को आइसोलेट कर लें. लक्षण दिखें या न दिखें टेस्ट जरूर करवाएं. अब तो आप घर बैठे भी अपना RT-PCR टेस्ट कर सकते हैं तो कोई भी तरीका अपनाकर अपनी जांच करें या करवाएं. रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद अपनी डाइट का खयाल रखें.
यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे करें RT-PCR टेस्ट, 20 मिनट में पता चलेगा रिजल्ट
- Log in to post comments

Lata Mangeshkar Covid Positive
लता मंगेशकर COVID पॉजिटिव