डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) 16 अप्रैल 2022 को अपना 43वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी. लारा दत्ता भले ही अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं लेकिन एक वक्त पर उन्होंने एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में दी हैं. वहीं, लारा दत्ता की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने साल 16 फरवरी 2011 को टेनिस प्लेयर महेश भूपति (Mahesh Bhupati) से शादी की थी. वहीं, लारा दत्ता जब महेश भूपति को डेट कर रही थीं उस वक्त महेश शादीशुदा थे लेकिन लारा ने महेश को देखते हुए उन्हें अपना दिल दे दिया था.

कैसे शुरू हुई लवस्टोरी

लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात असल में काम के सिलसिले में थी. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ये एक बिजनेस मीटिंग थी. बताया जाता है कि लारा को उनकी सादगी बेहद पसंद आई थी. बस फिर क्या था कुछ और मुलाकातें हुईं और दोनों दोस्त बन गए. धीरे- धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. खास बात ये भी है कि जब दोनों डेट कर रहे थे तब महेश पहले से ही शादीशुदा थे. महेश ने श्वेता जयशंकर से शादी की थी.

 

 

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से कटरीना कैफ तक... जानें- बॉलीवुड सेलेब्स ने Alia- Ranbir को किस अंदाज में दी बधाई

ये भी पढ़ें- Hina Khan से श्वेता तिवारी तक, टीवी की ये 5 संस्कारी बहुएं OTT पर हुईं बोल्ड

दो बार हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि महेश ने लारा के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद श्वेता को तलाक देकर अपनी सात साल पुरानी शादी खत्म कर ली थी. इसके बाद साल 2011 में 16 फरवरी को दोनों ने मुंबई के बांद्रा में शादी कर ली. इसके चार दिन बाद 20 फरवरी 2011 को दोनों ने गोवा में कैंडोलिम बीच पर मौजूद चर्च में शादी की थी. वहीं, शादी के बाद अगले साल 20 जनवरी 2012 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने सायरा भूपति रखा था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
lara dutta birthday special know about her love story with mahesh bhupati
Short Title
Lara Dutta Birthday: जब शादीशुदा महेश भूपति पर आया मिस यूनिवर्स का दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lara Dutta, Mahesh Bhupati
Caption

Lara Dutta, Mahesh Bhupati

Date updated
Date published
Home Title

Lara Dutta Birthday: जब शादीशुदा महेश भूपति पर आया मिस यूनिवर्स का दिल, जानें- दोनों की फिल्मी लवस्टोरी