डीएनए हिंदी: पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की चर्चा जोरों पर थीं. इनकी चोरी-छिपे होने वाली मुलाकातों पर सबकी नजर रहती थी लेकिन अब लग रहा है कि उन्होंने रिश्ते को पब्लिकली भी एक्सेप्ट कर लिया है.
दरअसल कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर शेरशाह फिल्म की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, Happy Happy Birthday Dearest One. इसके साथ कियारा ने इस मैसेज के साथ एक हार्ट इमोजी भी बनाया था.
बता दें कि अभी तक कियारा और सिद्धार्थ अपने रिश्ते को लेकर चुप ही रहे हैं. दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की लेकिन कियारा की पोस्ट बहुत कुछ कह रही है.
शेरशाह में खूब पसंद की गई थी इनकी जोड़ी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी शेरशाह में काफी पसंद की गई थी. दोनों के असल जिंदगी के अफेयर की गॉसिप ने फिल्म को भी काफी फायदा पहुंचाया था. कहानी तो असल और दिल छूने वाली थी ही लेकिन इनकी जोड़ी को भी साथ में काफी पसंद किया गया. अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर के नीचे नजर आई थीं. पैपराजी ने तो उन्हें पहचान लिया था लेकिन वह चेहरा छिपाती नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें: Amul ने Allu Arjun की Pushpa: The Rise की तारीफ में बनाया यह Cute कार्टून
- Log in to post comments
PHOTO: Kiara Advani ने Siddharth Malhotra के बर्थडे पर किया प्यार का इजहार!