डीएनए हिंदी: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी साउथ के स्टार यश की फिल्म KGF Chapter 2 Box Office पर दौड़ रही है. इस फिल्म ने अबतक 818.73 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है. इस आंकड़े के साथ इस फिल्म ने मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 को पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ चैप्टर 2 सबसे ज्यादा कमाने वाली सातवीं फिल्म बन गई है.
यश के अलावा इस एक्शन पैक्ड फिल्म में संजय दत्त मेन विलेन अधीर के रोल में हैं. रवीना टंडन 1980 रमिका सेन के रोल में हैं. उन्हें 1980 के दशक के दौरान प्रधानमंत्री के तौर पर दिखाया गया है.श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में रॉकी की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: Sirf Tum की यह एक्ट्रेस अब दिखती हैं ऐसी, वायरल हुई ताजा तस्वीर
24 अप्रैल को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी KGF ने 818.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और इसके साथ ही 2.0 की लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
#KGF2 with ₹818.73 cr BEATS #2Point0's lifetime gross of ₹800 cr to become the SEVENTH highest grossing Indian movie.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
मनोबल ने दूसरा ट्वीट कर सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप-10 फिल्मों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में दंगल, बाहुबली-2, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, केजीएफ चैप्टर-2, 2.0, बाहुबली और सुल्तान फिल्म शामिल है.
Top 10 HIGHEST grossing Indian movies#Dangal#Baahubali2#RRR*#BajrangiBhaijaan#SecretSuperstar#PK#KGFChapter2 *#2Point0#Baahubali#Sultan
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं बालिका वधु की Avika Gor, इस डायरेक्टर ने दिया मौका
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
KGF Chapter 2 Box Office: पीछे छूटे रजनीकांत, 1,000 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी यश की केजीएफ-2