डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंजाइजी की दूसरी फिल्म यानी 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 12000 सक्रीन्स पर रिलीज हुई KGF 2 ने पहले ही दिन बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया था. वहीं, अब दूसरे दिन भी इस फिल्म की धमाकेदार कमाई का सिलसिला जा रहा है. हाल ही में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (KGF 2 Boxoffice Collection) के जो आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर मालूम होता है कि KGF 2 जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में पहुंच सकती है.
200 करोड़ के पार?
KGF 2, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में 12000 सक्रीन्स पर रिलीज हुई थी. हर भाषा में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म ने पूरी दुनिया में 165 करोड़ की कमाई कर ली थी. इस आंकड़े को देखकर मालूम होता है कि दुनिया भर में KGF 2 की कमाई जल्द ही 200 करोड़ के पार पहुंचने वाली है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: KGF 2 की जबरदस्त सफलता से डर गए हैं प्रभास? जानें- क्या है 'बाहुबली' स्टार का रिएक्शन
ये भी पढ़ें- Box Office कलेक्शन: KGF 2 ने रच दिया इतिहास, RRR- बाहुबली छोड़िए...तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
हिंदी वर्जन का कलेक्शन
बात करें इस फिल्म के हिंदी वर्जन की तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यश की फिल्म केजीएफ 2 ने दूसरे दिन हिंदी में 43-22 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने 2 दिन में हिंदी में 96 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा खास बात ये भी है कि अभी वीकेंड बाकी है और इसे लेकर लोगों के शानदार रिव्यूज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि पहले वीकेंड पर KGF 2 ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. फिल्म की बात करें तो ये साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का दूसरा पार्ट है. इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रिनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं और इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.
- Log in to post comments
KGF 2 ने रिलीज के दूसरे दिन Box Office मचाया धमाल, जल्द होगी 200 करोड़ पार?