डीएनए हिंदी: The Kashmir Files इस वक्त हर तरफ पसंद की जा रही है. इसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को इस हकीकत से पेश किया गया है कि हर कोई देखकर भावुक हो रहा है. इस बीच एक और फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है जो 10 साल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने के रहस्य का खुलासा करेगी. इस फिल्म का नाम द केरल स्टोरी बताया जा रहा है.
The Kerala Story का बैकग्राउंड
The Kerala Story में केरल में पिछले 10 साल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने के पीछे के रहस्य का खुलासा किया जाएगा. इसके पीछे ISIS की बर्बरता को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर Sudipto Sen होंगे. इस फिल्म में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ISIS के आतंकवादियों का लड़कियों को उठाना, जबरन शादी कराना और धर्म परिवर्तन (Forced Religion Change) जैसे कई सोशल मुद्दों पर फोकस किया जाएग. इसका एक टीजर रिलीज किया जा चुका है इसमें अवैध व्यापार (Illegal Business) और लड़कियों की तस्करी के बारे में दिखाया गया है.
कहा जा रहा है कि फिल्म से जुड़े लोगों ने इस मुद्दे पर 3 से 4 साल तक रिसर्च की. फिल्म मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म लोगों को झकझोर कर रख देगी. मेकर्स इस फिल्म को एक निष्पक्ष और सच्ची कहानी के तौर पर बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं.
धर्म परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा
2009 से केरल और मैंगलोर की 32,000 लड़कियों को हिंदू (Hindu) और ईसाई (Christian) धर्म से इस्लाम (Islam) में परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया. धर्म परिवर्तन के बाद इन्हें सीरिया, अफगानिस्तान और दूसरे आईएसआईएस (ISIS) क्षेत्रों में भेज दिया गया. डायरेक्टर सुदीप्तो ने कहा कि हमने गायब हुई लड़कियों की मांओं की आंखों में दर्द और खौफ के आंसू देखे हैं. ज्यादातर लड़कियों की शादी ISIS के आतंकवादियों से कर दी गई. इस फिल्म की कहानी बेहद भावुक और रोंगटे खड़े करने वाली है.
ये भी पढ़ें:
1- असलियत में भी दर्दनाक था The Kashmir Files का क्लाइमैक्स सीन, फूट-फूटकर रो पड़ी थीं 'शारदा'
2- आने वाली है एक और सॉलिड फिल्म, क्रांतिकारी वीर सावरकर बनेंगे Randeep Hooda
- Log in to post comments
The Kashmir Files के बाद पर्दे पर होगी 32 हजार लड़कियों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी