डीएनए हिंदी: Kaun Banega Crorepati के सीजन-14 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी के साथ केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 14वें सीजन की एंट्री प्रक्रिया से जुड़ा 10वां सवाल भी पूछ लिया है. इस सवाल का जवाब देने के लिए आपके पास 19 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे तक का समय है.
अगर आप भी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत बदलते देखना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़े इस सवाल का सही जवाब जरूर मैसेज करें और अपनी किस्मत आजमाएं. सही जवाब देने और सलेक्ट होने के बाद आप अगले राउंड में दाखिल हो सकते हैं.
क्या है रजिस्ट्रेशन से जुड़ा 10वां सवाल
KBC-14 के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा 10वां सवाल है-
सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है, जिसे 2021 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है?
इसके लिए विकल्प दिए गए-
A.उमलिंग ला दर्रा
B. जोजि ला सुरंग
C. रोहतांग दर्रा
D. लिपुलेख दर्रा
इसका सही जवाब है- उमलिंग ला दर्रा
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की Jhund देखकर रो पड़े Aamir Khan, आंसू पोछते हुए Video वायरल
ऐसे भेजें जवाब
अब आपको सही जवाब पता चल चुका है. इसे केबीसी प्लेटफॉर्म तक भेजने के लिए मैसेज टाइप करें-
KBC<Space>A<Space>आपकी उम्र<Space> जेंडर (F/M)
इसे 509093 पर भेज दीजिए
ये भी पढ़ें- Covid Alert: हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना जरूरी, यूपी भी जारी कर चुका है ऐसा आदेश
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Amitabh Bachchan
KBC 14 Registrations: अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है?