डीएनए हिंदी: डायरेक्टर Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म के आगे तो  प्रभास की राधे श्याम की फीकी पड़ गई है. अगर यह फिल्म अभी ना रिलीज हुई होती तो इस वक्त हर तरफ बाहुबली स्टार प्रभास की चर्चा होती लेकिन द कश्मीर फाइल्स ने बाजी मार ली. फिल्म की माउथ पब्लिसिटी इतनी लाजवाब हो रही है कि कोई एक फिल्म देखने जाता है तो उसकी बातें सुनकर अगले दिन चार लोग थिएटर पहुंच रहे हैं. छठे दिन फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है. बता दें कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. इसमें 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं.

द कश्मीर फाइल्स ने पांचवें दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन छठे दिन इसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 19.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपये हो गया है. अब विवेक अग्निहोत्री उम्मीद जता रहे हैं कि दूसरे हफ्ते की कमाई और उछाल मारेगी. उन्होंने कहा, हमें यकीन है कि यह जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी. फिल्म को लेकर सभी की निगाहें अब होली की छुट्टी और रिलीज के बाद से दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं.

11 मार्च - पहला दिन [पहला शुक्रवार] - 3.55 करोड़ रुपये
12 मार्च - दूसरा दिन [पहला शनिवार] - 8.5 करोड़ रुपये
13 मार्च - तीसरा दिन [पहला रविवार] - 15.1 करोड़ रुपये
14 मार्च - चौथा दिन [पहला सोमवार] - 15.05 करोड़ रुपये
15 मार्च - पांचवां दिन [पहला मंगलवार] -17.80 करोड़ रुपये
16 मार्च - छठवां दिन [पहला बुधवार] - 19.30 करोड़ रुपये

कुल कलेक्शन - 79.50 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें:

1- Priyanka Chopra को क्यों बेचनी पड़ी अपनी आलीशान Rolls Royce Ghost कार ?

2- सेट बनाने वाले मजदूरों को 5 महीने से नहीं मिले पैसे, रोक दी Ranbir Kapoor की फिल्म की शूटिंग

Url Title
The Kashmir Files box office collection is breaking all the records will enter 100 crore club soon
Short Title
The Kashmir Files: कमाई के मामले में तोड़े अपने ही रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The kashmir files
Caption

The kashmir files Poster

Date updated
Date published
Home Title

The Kashmir Files: कमाई के मामले में तोड़े अपने ही रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में एंट्री जल्द