डीएनए हिंदी: इन दिनों दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया हुआ है. ये फिल्में हैं- विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और एसएस राजामौली की RRR. ये दोनों फिल्में इस साल की सबसे बड़ी फिल्में साबित हुई हैं. TKF और RRR को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तो हैं हीं इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये दो फिल्में महामारी के बाद दर्शकों को सिनेमाघर खींचकर ले आई हैं. यही कारण है कि इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस भिडंत काफी दिलचस्प है. जानें TKF और RRR ने टिकट खिड़की पर अब तक कितनी कमाई कर ली है.
RRR का कमाल
RRR यूं तो साउथ सिनेमा की फिल्म है लेकिन इसे हिंदी ऑडिएंस ने भी खूब पसंद किया है. RRR दुनियाभर में तहलका मचा रही है और अब तक 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ ने हिंदी ऑडियंस के बीच नया रिकॉर्ड बनाते हुए 2 हफ्तों में 200 करोड़ की कमाई कर ली है. हिंदी भाषा में इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 203.50 करोड़ हो चुका है.
ये भी पढ़ें- जब शराब पीकर पार्टी में शाहरुख खान को छेड़ने लगीं Swara Bhaskar, जानें फिर क्या हुआ?
ये भी पढ़ें- Sonu Sood ने फिर जीता फैंस का दिल, फ्लाइट में एक बूढ़े व्यक्ति के लिए छोड़ दी बिजनेस क्लास सीट
द कश्मीर फाइल्स
वहीं, बात करें 'द कश्मीर फाइल्स' की तो 25 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 1000 प्रतिशत प्रॉफिट कमा लिया है. यह फिल्म अब 250 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है. रिलीज के चौथे हफ्ते में TKF ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी बन चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 248.23 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Box Office पर 'द कश्मीर फाइल्स' और RRR की भिडंत, जानें अब तब हुई कितनी कमाई