डीएनए हिंदी: Coronavirus के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो रहे हैं. बीच में काफी राहत थी लेकिन लोगों की ढिलाई के चलते समस्या एक बार फिर बढ़ सकती है. मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारों की लापरवाही के चलते कुछ केस आए हैं. दरअसल करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, तनीषा मुखर्जी, सीमा खान सभी कोरोना पॉजिटिव हैं. खबर थी कि वो करण जौहर की पार्टी में गए थे और वहां कोविड वायरस की चपेट में आ गए.
KARAN JOHAR COVID NEGATIVE
करण के घर पार्टी की बात बाहर आने के बाद बीएमसी ने करण जौहर समेत उनके पूरे स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया. इस टेस्ट में करण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनकी मां हीरू जौहर का भी टेस्ट हुआ था लेकिन उनकी रिपोर्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. करण की रिपोर्ट ठीक आने के बाद बीएमसी ने उनका पूरा घर सैनेटाइज करवाया.
ये भी पढ़ें: दुनिया के 77 देशों तक पहुंचा Omicron वेरिएंट, WHO ने जारी की ये चेतावनी
खबर है कि पार्टी में वायरस का कारण सोहेल खान की पत्नी सीमा खान को कहा जा रहा है. सीमा में कोरोना के लक्षण थे और उनसे ही ये वायरस करीना, अमृता और महीप तक पहुंचा. करीना और अमृता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सबसे पहले ANI पर आई थी. इसके बाद करीना का पूरा घर सैनेटाइज किया गया.
करीना, अमृता और महीप ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. करीना की सेहत के बारे में बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि जैसे ही करीना को पता चला कि उन्हें कोरोना है उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं. करीना को हल्के लक्षण हैं और वह रिकवर कर रही हैं.
- Log in to post comments