डीएनए हिंदी: कोरोना (Covid-19) के बढ़ते कहर के बीच सबसे ज्यादा केस दिल्ली और महाराष्ट्र में आए हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 28 दिसंबर को सिनेमाहॉल, थियेटर (Theatre) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) बंद करने का आदेश दिया था. वहीं, दिल्ली सरकार से इस फैसले से मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की चिंता बढ़ गई है. इस बीच मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का लेटेस्ट पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से की सिनेमाघर खोलने की अपील की है. इस पोस्ट की वजह से करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

वायरल हुआ पोस्ट

करण जौहर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- 'हम दिल्ली सरकार से निवेदन करते हैं कि सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दें. दूसरी घर से बाहर व्यवस्थाओं की तुलना में सिनेमाहॉल साफ-सुथरे वातावरण और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने में ज्यादा सक्षम हैं'. इस पोस्ट में करण जौहर ने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया है. यहां देखें वायरल हो रहा करण का ये पोस्ट-

 

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने #cinemasaresafe के जरिए कहा कि सिनेमाघर सुरक्षित हैं. वहीं, करण की ये बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई है और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. करण जौहर ने अपने ट्वीट के कमेंट सेक्शन को बंद रखा है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स फिर भी उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आए. एक यूजर ने करण के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'हां मतलब लोग खुद को और अपने परिवार की लाइफ को रिस्क में डाल दे तेरी फालतू मूवीज देखें, इससे तुझे पैसा मिलेगा उनको बीमारी'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'सिनेमा को ओटीटी पर देखा जा सकता है लेकिन लोगों की मौत होगी अगर संक्रमण की दर बढ़ेगी और ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी'. हालांकि, करण को कई बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिला है.
 

Url Title
karan johar appeal delhi government to reopen theatre during covid scare gets trolled
Short Title
करण जौहर ने की दिल्ली सरकार से सिनेमाघर खोलने की अपील, हुए ट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Johar
Caption

करण जौहर

Date updated
Date published