डीएनए हिंदी: टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में कपिल फूड डिलिवरी पर्सन का किरादर निभाते दिखेंगे और इनमें एक्ट्रेस नंदिता दास भी नजर आएंगी. वहीं, फिल्म की शूटिंग के बीच कपिल शर्मा ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha CM Naveen Patnaik) से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) भी नजर आ रही हैं. वहीं, फोटोज देखने के बाद कपिल के फैंस ने भी शानदार रिएक्शन दिया है.
कपिल शर्मा ने शेयर की फोटोज
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर नवीन पटनायक के साथ की कई फोटोज शेयर की हैं. एक में वह किसी बात पर हंसते दिख रहे हैं तो एक दूसरी फोटो में वह बैठकर मुख्यमंत्री से बातचीत कर रहे हैं. ये फोटोज देखकर मालूम होता है कि ये मुलाकात काफी दिलचस्प रही और सभी हंसते-मुस्कुराते नजर आए. कपिल की ये फोटोज देखकर फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि मालूम होता है कि कपिल ने सीएम को भी अपने जोक्स से हंसा दिया है. फोटोज में कपिल के साथ एक्ट्रेस नंदिता दास दिखाई दे रही हैं. यहां देखें वायरल हो रहीं कपिल शर्मा और सीएम नवीन पटनायक की तस्वीरें-
ये भी पढ़ें- Mouni Roy ने पति के पैर छूकर मनाई पहली Holi, फोटोज में देखें स्टार्स का सेलीब्रेशन
ये भी पढ़ें- मेरे शेफ बनने से पहले मेरा परिवार कभी भी किसी रेस्टोरेंट में नहीं गया था: Sanjeev Kapoor
कैसी रही मुलाकात
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने मुख्यमंत्री की तारीफ की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी से मिलकर बहुत खुशी हुई. शानदार स्वागत करने के लिए और हमें घर जैसा महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद. आपके राज्य की तरह आपका दिल भी खूबसूरत है. ओडिशा हमेशा मेरे दिल में रहेगा. नंदिता दास का खास धन्यवाद मुझे ओडिशा की खूबसूरत संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने के लिए, जैसा कि आप अपनी फिल्मों में करती हैं.
- Log in to post comments
ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिले Kapil Sharma, फोटोज देख फैंस बोले- सीएम नवीन पटनायक को भी हंसा दिया