डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में वो कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने आज चुनावी नतीजे वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. कंगना का ये पोस्ट चुनावों से नहीं बल्कि यूक्रेन- रूस युद्ध को लेकर है. इस वीडियो में पाकिस्तान की एक लड़की (Pakistani Girl) नजर आ रही है.
वायरल हो रहा पाकिस्तानी लड़की का वीडियो
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक पाकिस्तान की एक लड़की नजर आ रही है, ये लड़की आसमा शफीक है जिसे भारतीय दल ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया है. वीडियो में लड़की कहती दिख रही है कि- 'मैं कीव में स्थित भारतीय दूतावास की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमें हरसंभव मदद की. हम यहां बहुत कठिन परिस्थिति में फंस गए थे। मैं भारत के प्रधानमंत्री की भी शुक्रगुजार हूं कि उनकी बदौलत हम यहां से निकल पाए, मदद करने के लिए लिए आपका धन्यवाद. भारतीय दूतावास की बदौलत हम घर सुरक्षित जा रहे हैं, थैंक्यू'. यहां देखें आसमा का ये वीडियो-
#WATCH | Pakistan's Asma Shafique thanks the Indian embassy in Kyiv and Prime Minister Modi for evacuating her.
— ANI (@ANI) March 9, 2022
Shas been rescued by Indian authorities and is enroute to Western #Ukraine for further evacuation out of the country. She will be reunited with her family soon:Sources pic.twitter.com/9hiBWGKvNp
ये भी पढ़ें- Election Results देखकर बॉलीवुड के मशहूर राइटर को सता रही पेट्रोल-डीजल की चिंता, ट्वीट में किया तंज
ये भी पढ़ें- Sunny Leone बोलीं- मेरी जिंदगी मुश्किलों भरी रही, मैं चाहती हूं अब कोई पोर्न में ना जाए
पीएम के लिए लड़ती हूं
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'इसलिए मैं पीएम मोदी के लिए लड़ाई करती हूं. पाकिस्तान की आसमा शफीक ने भारतीय दूतावास और पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है'. कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि कंगना इन दिनों ऑल्ट बालाजी के शो 'लॉकअप' में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं.
- Log in to post comments
इसलिए मैं PM Modi के लिए लड़ती हूं... जानें- Kangana Ranaut ने क्यों शेयर किया पाकिस्तानी लड़की का वीडियो?