Janhvi Kapoor Viral Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर चंचलता भरी गपशप के लिए जानी जाती हैं. इसी चंचलता ने हाल ही में यह साबित कर दिया कि वे कितनी 'पेटू' यानी खाने-पीने की शौकीन भी हैं. यह बात उन्होंने हाल ही में एक फैन के सवाल का जवाब देने में साबित कर दी. जाह्नवी कपूर ने अपने फैन को मालपुआ-रबड़ी का ऐसा ब्योरा दिया कि पढ़कर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. जाह्नवी कपूर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हो रहा है.

फैन ने पूछा था क्या और जाह्नवी ने बताया क्या
जाह्नवी कपूर ने अपने फैंस के सवालों की एक सीरीज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की थी. इन सवालों को जवाब देते समय जाह्नवी मजाक के मूड में दिखाई दे रही थीं, क्योंकि उन्होंने एक फैन के सवाल का ऐसा जवाब दिया, जो उन्हें Food Enthusiast साबित करता है. दरअसल उनके फैन ने उनसे 'बॉम्बे में बेस्ट मालपुआ और रबड़ी' के बारे में पूछा था. जाह्नवी ने अपने फैन को बेस्ट मालपुआ और रबड़ी खिलाने वाले स्थानों के सजेशन देने के बजाय इस डिश का ही पूरा वर्णन कर दिया. जाह्नवी ने कहा,'किनारों पर पतला जला हुआ, बीच में नरम हो. क्रेप की तरह नहीं और न ही बहुत मीठा या खाने के रंग की मिलावट वाला पीला हो.' इस स्वीट डिश का ऐसा सटीक वर्णन निश्चित तौर पर जाह्नवी को अल्टीमेट फूडी ही साबित करता है.

Janhvi

पाजामा पहनकर ऑटो रिक्शा में घूमती दिखी थीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर बहुत ज्यादा दिखावे वाली लाइफ नहीं जीती हैं. अपने जमाने की सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी होने और खुद भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस होने के बावजूद जाह्नवी कई बार बेहद सादे अंदाज में दिखती हैं. हाल ही में उन्हें पाजामा पहनकर मुंबई में जेटी तक जाने और वहां से वापस लौटते हुए स्पॉट किया गया था. उनके हाथ और गाल हल्के लाल रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे थे, जिसे देखकर लग रहा था कि वे शायद होली से जुड़ी शूटिंग करने के बाद वापस लौट रही हैं. खासबात ये थी कि वे इस अंदाज में किसी हाई-फाई कार में नहीं बल्कि ऑटोरिक्शा में घर लौटती हुई दिखाई दी थीं.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में बिजी हैं जाह्नवी
जाह्नवी इस समय 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' मूवी की शूटिंग में बिजी हैं, जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है. करन जौहर के सह-प्रॉडकशन वाली इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन दिखाई देंगे. यह जोड़ी इससे पहले साल 2023 में भी नीतेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में एक साथ दिख चुके हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Janhvi Kapoor Considered to be Ultimate Foodie With Her Amazing Description Of Malpua and Rabdi in mumbai read bollywood news
Short Title
Janhvi Kapoor हैं बेहद 'पेटू', मालपुआ-रबड़ी का किया ऐसा बखान, आपके भी मुंह में भ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Janvhi Kapoor
Date updated
Date published
Home Title

Janhvi Kapoor हैं बेहद 'पेटू', मालपुआ-रबड़ी का किया ऐसा बखान, आपके भी मुंह में भर आएगा पानी

Word Count
470
Author Type
Author