डीएनए हिंदी: 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. ED ने एक्ट्रेस की मुंबई स्थित 7 करोड़ 27 लाख की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है. इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक्ट्रेस के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ी थीं जिसके बाद ED ने इस मामले में जैकलिन से पूछताछ की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ED को जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. इसी कारण से उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
जब्त प्रॉपर्टी में शामिल हैं ये चीजें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन की जो 7 करोड़ 27 लाख रुपये की संपति जब्त की है उसमें तमाम कीमती तोहफे भी शामिल हैं जो उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से मिले थे. इससे पहले जैकलिन तब सुर्खियों में रही थीं जब 5 दिसंबर 2021 को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रही और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट में बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ के बाद पता चला कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स मिले थे. कथित तौर रिलेशनशिप में थे.
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez संग प्राइवेट फोटोज लीक होने पर सुकेश को आया गुस्सा, बोले- उसने सिर्फ प्यार किया
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर चुके हैं सुकेश चंद्रशेखर, रिंग पर लिखा था नाम?
सुकेश ने दिए थे ये गिफ्ट्स
इसके अलावा लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया था कि जैकलिन को दी गई डायमंड रिंग पर जे और एस नाम के अक्षर थे. ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था. चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं. इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments

jacqueline fernandez : जैकलीन फर्नांडिस
Jacqueline Fernandez के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, ED ने जब्त की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी