Illegal Betting Apps: बाहुबली फिल्म के 'भल्लाल देव' राणा दग्गुबाती, 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा, 'सिंघम' फेम प्रकाश राज समेत 25 फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया सेलीब्रेटीज मुश्किल में फंस गए हैं. इन सभी के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर तेलंगाना में ऑनलाइन जुए और गैर कानूनी सट्टेबाजी कराने वाली मोबाइल ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब सभी सितारों को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे फिल्म इंडस्ट्री की नींद उड़ गई है और हर तरफ हड़कंप मच गया है. 

1867 सार्वजनिक जुआ कानून के तहत दर्ज हुआ है केस
तेलंगाना पुलिस को एक बिजनेसमैन पीएम फणिंद्र शर्मा ने फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया सेलीब्रेटीज के खिलाफ शिकायत दी है. इस शिकायत में 25 लोगों के नाम हैं. इन सभी पर फणिंद्र शर्मा ने ऐसी ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स का प्रचार करने का आरोप लगाया है, जिन्हें प्रतिबंधित किया जा चुका है. 32 वर्षीय शर्मा की शिकायत के आधार पर तेलंगाना पुलिस ने सार्वजनिक जुआ कानून-1867 के प्रावधानों के तहत इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

मोटी रकम लेकर लोगों को फंसाने में मदद कर रहे फिल्मी सितारे
शर्मा ने आरोप लगाया है कि इन सभी हस्तियों ने बैन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने के लिए मोटी रकम ली है. इन लोगों की तरफ से सोशल मीडिया पर इन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने से बहुत सारे लोग इस तरफ आकर्षित हुए हैं और ऑनलाइन जुए के जाल में फंस गए हैं. उन्होंने दावा किया कि 16 मार्च को अपनी कम्युनिटी के युवाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि बड़े पैमाने पर लोग इन सितारों के कारण इन ऐप्स की तरफ आकर्षित होकर आर्थिक नुकसान करा चुके हैं. इन सभी ने फिल्मी सितारों के विज्ञापनों से प्रभावित होकर इन ऐप्स में जुआ खेलने के लिए पैसा निवेश कर दिया और बाद में सारी रकम गंवा बैठे. शर्मा ने कहा कि वह खुद भी एक ऐसी ही ऐप में निवेश करने वाले थे, लेकिन फिर फाइनेंशियल खतरे के कारण पीछे हट गए.

हालिया दिनों में दूसरा ऐसा मुकदमा
हालिया दिनों में फिल्मी हस्तियों के खिलाफ यह ऐसा दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे पहले भी पंजागुट्टा पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें विष्णु प्रिया, इमरान खान, श्यामला, किरण गौड़, रितु चौधरी, हर्ष साईं, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिया आदि समेत 11 फिल्मी हस्तियों को आरोपी बनाया गया था. इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4), 3, 3 (A), 4 TSGA और 66-D IT एक्ट-2008 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Illegal Betting Apps Promotion in Telangana 25 celebrities including rana Daggubati vijay Devarakonda Prakash raj booked for promoting illegal betting apps read Telangana News
Short Title
'बाहुबली' एक्टर से Prakash Raj और Vijay Devarakonda तक, एक ऐप ने कानूनी पचड़े मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rana Daggubati and Vijay Devrakonda
Date updated
Date published
Home Title

'बाहुबली' एक्टर से Prakash Raj और Vijay Devarakonda तक, एक ऐप ने कानूनी पचड़े में फंसाए 25 सितारे

Word Count
467
Author Type
Author