डीएनए हिंदी: इन दिनों दुनिया भर में कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम है. दुनिया भर के सितारों से सजी इस महफिल में भारत भी पुरजोर तरीके से अपना जलवा बिखेर रहा है. वहीं अगले महीने से शुरू होने वाला है आईफा अवॉर्ड (IIFA 2022) समारोह. हाल ही में इसका शेड्युल और इससे जुड़ी पूरी जानकारी सामने आई है.
UAE के राष्ट्रपति के निधन के बाद कैंसल हुआ था समारोह
यूएई के राष्ट्रपति के निधन के बाद 40 दिन के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई थी. इसी के चलते 20-21 मई को अबू धाबी के यस आइलैंड पर होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की डेट में बदलाव किया गया था. अब आईफा की ओर से एक और पत्र जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि विश्व में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के 22वें सीजन की डेट में लोगों की डिमांड पर बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: Deepika Padukone ने देसी अंदाज में लूटी लाइमलाइट, मिस ना करें ये Photos
अब ये है शेड्युल
अब आईफा अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन 2 से 4 जून को अबू धाबी के यस आइलैंड पर ही होगा. इससे पहले 40 दिन के शोक को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 14-16 जुलाई की तारीख बताई गई थी. अब नई तारीख तय की गई है और यह इवेंट जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. आईफा अवॉर्ड हिंदी फिल्मों का काफी पॉपुलर अवॉर्ड समारोह है. हर साल आईफा का आयोजन दुनिया में अलग-अलग जगह पर होता है.
ये सितारे करेंगे मेजबानी
इस बार आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले हैं. वहीं, इस बार अवॉर्ड के लिए नौ कैटेगरी शामिल की गई हैं, जिसमें साउंड डिजाइन, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, डायलॉग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan ने बच्चे के साथ किया Bhool Bhulaiyaa 2 का प्रमोशन, फैंस बोले- 'समझ नहीं पा रहे कौन ज्यादा क्यूट'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cannes 2022 के बाद जून में होगी IIFA की धूम, UAE में इन तारीखों पर सजेगी सितारों की महफिल