Hrithik Roshan Injury: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पैर में चोट लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन वॉर 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. उनके पैर में उस समय चोट लगी, जब वे एक गाने के फाइनल शूट से पहले जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ रिहर्सल कर रहे थे. यह गाना बेहद एनर्जेटिक ट्रैक वाला बताया जा रहा है, जिस पर क्विक स्टेप लेने के चक्कर में ऋतिक के पैर में चोट लग गई. इसके चलते वॉर-2 की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. इस गाने की शूटिंग अब मई में की जाएगी ताकि तब तक इस हाई-एनर्जी ट्रैक के लिए ऋतिक पूरी तरह फिट हो जाएं. इससे साल 2025 की मच-अवेटेड बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही वॉर-2 की रिलीज डेट पर अभी तक कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, जो इस साल अगस्त में बताई गई है.

चार सप्ताह का पूरा आराम बताया गया है ऋतिक को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन के पैर में आई चोट बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 4 सप्ताह का फुल टाइम बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. इसके बाद भी कुछ समय तक पैर को तनाव या प्रेशर से बचाकर रखने के लिए कहा गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पैर में चोट के कारण ऋतिक बेहद अनकम्फर्टेबल महसूस कर रहे हैं. इस कारण ही डॉक्टरों ने उन्हें फुल टाइम रेस्ट की सलाह दी है. 

पोस्ट प्रॉडक्शन फेज में है फिल्म
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वॉर-2 फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. फिल्म अब पोस्ट प्रॉडक्शन फेज में है. सभी लीड एक्टर्स के सीन शूट हो चुके हैं. यह डांस सॉन्ग, जिसकी शूटिंग के दौरान ऋतिक को चोट लगी है, फिल्म को और ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए शूट किया जा रहा था. इस गाने को ऋतिक रोशन और जूनियर NTR पर फिल्माया जाना है. 

फिल्म के अगस्त में ही रिलीज होने के आसार
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पोस्ट प्रॉडक्शन फेज में होने के कारण ऋतिक को चोट लगने से फिल्म की प्रोग्रेस प्रभावित नहीं होगी. फिल्म की एडिटिंग का काम चल रहा है. ऋतिक और जूनियर NTR का गाना मई में शूट होने के बाद जल्द ही एडिटिंग पूरी कर ली जाएगी. इससे फिल्म को तय तारीख पर रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी तक वॉर-2 फिल्म की रिलीज डेट (War-2 Release Date) इसके प्रोड्यूसर्स ने 14 अगस्त, 2025 घोषित कर रखी है. इस तारीख को यह फिल्म पूरी दुनिया में एकसाथ रिलीज की जाएगी.

वॉर-1 मूवी को मिला था बढ़िया रिस्पॉन्स
ऋतिक रोशन ने वॉर-1 मूवी में भी काम किया था. सिद्धार्थ आनंद की उस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. अब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही वॉर-2 मूवी में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी हैं. वॉर-1 के इस सीक्वल को भी दर्शकों में बढ़िया तवज्जो मिलने की उम्मीद की जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
hrithik roshan injury updates hrithik roshan leg injured during shooting with junior ntr War 2 movie release date may be extended read bollywood news
Short Title
Hrithik Roshan Injury: जूनियर NTR के साथ शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन घायल, पैर में च
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hrithik Roshan
Date updated
Date published
Home Title

जूनियर NTR के साथ War-2 की शूटिंग कर रहे ऋतिक रोशन घायल, पैर में चोट लगी, जानिए कैसी है हालत

Word Count
525
Author Type
Author