डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) अपनी फिल्मों से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर लाइमलाइट में रही हैं. 90 के दशक में उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती है. अपने 29 साल के करियर में पूजा ने सिर्फ गिनी-चुनी 7 फिल्मों में ही काम किया है. वो कुछ टीवी शोज में भी नजर आईं थी. 

पूजा बेदी ने 18 साल की उम्र में मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. मॉडलिंग के समय में ही पूजा बेदी की बोल्ड तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'विषकन्या' से की थी, लेकिन उनको पहचान मिली 'जो जीता वही सिकंदर' से. इसमें आमिर के साथ लिपलॅाक सीन करके पूजा लाइमलाइट में आ गईं थीं.

कल मनाएंगी अपना 52वां बर्थडे

पूजा का जन्म 11 मई साल 1970 को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी के घर में हुआ था. उनकी मां मशहूर मॉडल प्रोतिमा बेदी हैं. कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं. पूजा बेदी की बेटी अलाया बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अलाया सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में अलाया ने सैफ की बेटी का किरदार निभाया है. 

दूरदर्शन ने किया था उनके ऐड को बैन

साल 1991 में पूजा ने मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ एक कॉन्डम का ऐड शूट किया था. ये ऐड उस समय इतना बोल्ड था की दूरदर्शन ने इसे बैन कर दिया था. इस ऐड में पूजा बेदी और मार्क रॉबिन्सन को शॉवर में एक साथ नहाते हुए दिखाया गया था.

आदित्य पंचोली के साथ थीं नजदीकियां 

पूजा बेदी ने 18 साल की उम्र में ही आदित्य पंचोली को डेट करना शुरू कर दिया था. कुछ समय बाद पूजा ने आदित्य को छोड़ दिया क्योंकि आदित्य ने कथित तौर पर पूजा की 14 साल की मेड का रेप किया था. हालांकि इस पर पूजा ने कोई शिकायत तो दर्ज नहीं कराई मगर उनका और आदित्य पंचोली का रिश्ता खत्म हो गया था. 

प्यार में बदला था धर्म

पूजा बेदी की जिंदगी में प्यार 1990 में आया था. उस साल उनकी मुलाकात फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी. दोनों ने 4 साल डेट करने के बाद शादी कर ली. फरहान से शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर नूरजहां रखा था. 12 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया था.दो बच्चे बेटी अलाया और बेटा उमर फर्नीचरवाला हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत में जबरदस्त तरीफें और कमाई पाने वाली The Kashmir Files इस देश में हुई बैन, जानिए क्या है वजह?

चर्चा में रहे अफेयर 

पूजा के अफेयर भी काफी चर्चा में रहे.उनका नाम आदित्य पंचोली, हनीफ हलाल और आकाशदीप सहगल से भी जुड़ा. हालांकि 2019 में उन्होंने मानक कॅान्ट्रैक्टर से सगाई कर ली थी. 

बिग बॉस का रहीं थी हिस्सा 

पूजा बेदी 'बिग बॉस 5'में हिस्सा ले चुकी हैं. तब उन्होंने सलमान खान पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सलमान कंटेस्टेंट को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड मेरा खर्च नहीं उठा सकता...Mahesh Babu ने बताया अब तक क्यों नहीं किया डेब्यू?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Happy Birthday Pooja Bedi Lesser-known Facts About Jo Jeeta Wohi Sikandar Actress pooja bedi
Short Title
पूजा बेदी के कॉन्डम ऐड पर हुआ था बवाल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पूजा बेदी
Caption

पूजा बेदी 

Date updated
Date published