डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वो फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए लगातार जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है और हाल ही में यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) भी रिलीज किया है. इस वीडियो का टाइटल है 'हैलो' (Song Hello) जिसमें गोविंदा का 90s वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, इस वीडियो पर मिल रही फैंस की प्रतिक्रियाओं को देखें तो मालूम होता है कि गोविंदा का ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. यही नहीं इस गाने की वजह से गोविंजा इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं.

गोविंदा का नया गाना

गोविंदा ने 11 जनवरी को 'हैलो' टाइटल से अपना नया गाना रिलीज किया था. इस गाने में उन्होंने न सिर्फ डांस किया है बल्कि इसे उन्होंने खुद गाया भी है. इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर भी वो खुद ही हैं. वीडियो में उनके साथ एक महिला डांसर भी नजर आ रही हैं जिनका नाम निशा शर्मा है. ये गोविंदा का तीसरा म्यूजिक वीडियो है. गाने में गोविंदा के कॉस्ट्यूम से लेकर उनका अंदाज 90s की याद दिलाता है. यहां देखें गोविंदा का नया गाना-

 

 

 

 

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

वहीं, इस गाने को सोशल मीडिया पर शुरू से ही काफी मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे थे. इस पर मिले कमेंट्स को देखें तो कई लोगों को ये गाना बिलकुल पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने इसे गोविंदा का सबसे खराब गाना कहा है तो किसी ने गोविंदा के लिए भद्दे शब्दों तक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कई लोगों ने गोविंदा के इस प्रयास की तारीफें भी की हैं,
 

Url Title
Govinda brutally trolled for his new song hello fans did not like music video
Short Title
नए म्यूजिक वीडियो Hello पर ट्रोल हुए Govinda, जानिए क्या कह रहे हैं लोग?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda
Caption

गोविंदा

Date updated
Date published
Home Title

नए म्यूजिक वीडियो Hello पर ट्रोल हुए Govinda, जानिए क्या कह रहे हैं लोग?