डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन वो फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए लगातार जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है और हाल ही में यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) भी रिलीज किया है. इस वीडियो का टाइटल है 'हैलो' (Song Hello) जिसमें गोविंदा का 90s वाला अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, इस वीडियो पर मिल रही फैंस की प्रतिक्रियाओं को देखें तो मालूम होता है कि गोविंदा का ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. यही नहीं इस गाने की वजह से गोविंजा इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं.
गोविंदा का नया गाना
गोविंदा ने 11 जनवरी को 'हैलो' टाइटल से अपना नया गाना रिलीज किया था. इस गाने में उन्होंने न सिर्फ डांस किया है बल्कि इसे उन्होंने खुद गाया भी है. इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर भी वो खुद ही हैं. वीडियो में उनके साथ एक महिला डांसर भी नजर आ रही हैं जिनका नाम निशा शर्मा है. ये गोविंदा का तीसरा म्यूजिक वीडियो है. गाने में गोविंदा के कॉस्ट्यूम से लेकर उनका अंदाज 90s की याद दिलाता है. यहां देखें गोविंदा का नया गाना-
So the initial few seconds seem like Govinda just dancing. So good so far. But then it goes berserk!
— Ipsita Barik (@ipsita_barik) January 12, 2022
And my question isn't, Why?
It's - What? #Govinda #GovindaRoyalles #Bollywood pic.twitter.com/kLguLkZqBf
Govinda is basically every Indian creepy uncle out there, ever. @govindaahuja21 #hellogovinda #HELLO #govindagovinda pic.twitter.com/0PgxyHQ5g5
— Oninthough (@theoninthough) January 13, 2022
Is Govinda Royalles a mid-life crisis? #Govinda #GovindaRoyalles
— Ipsita Barik (@ipsita_barik) January 12, 2022
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
वहीं, इस गाने को सोशल मीडिया पर शुरू से ही काफी मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे थे. इस पर मिले कमेंट्स को देखें तो कई लोगों को ये गाना बिलकुल पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने इसे गोविंदा का सबसे खराब गाना कहा है तो किसी ने गोविंदा के लिए भद्दे शब्दों तक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कई लोगों ने गोविंदा के इस प्रयास की तारीफें भी की हैं,
- Log in to post comments
नए म्यूजिक वीडियो Hello पर ट्रोल हुए Govinda, जानिए क्या कह रहे हैं लोग?