डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज कपल्स की शादी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) भी कुछ ऐसे ही कारणों से जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पावर कपल भी जल्द शादी करने जा रहा है. कई रिपोर्ट्स में इन दोनों के सात फेरे (Wedding) लेने की तारीख और वेडिंग वेन्यू को लेकर भी जानकारी दी जा रही है. हालांकि, शादी के प्लान्स को लेकर अभी तक ना तो फरहान ने कुछ कहा है और ना ही शिबानी ने कोई जानकारी दी है.
यहां होगी शादी
फरहान और शिबानी एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों कई ईवेंट्स पर तो साथ नजर आते ही हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वैकेशन से कोजी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. वहीं, हाल ही में सामने आई बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'फरहान और शिबानी ने मार्च 2022 में शादी करने का फैसला लिया है. पहले दोनों ने मुंबई में एक आलीशान शादी ईवेंट करने की प्लानिंग की थी लेकिन अब इस कपल ने कोरोना के हालातों के देखते हुए क्लोज सेरेमनी में शादी करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि इनका वेडिंग वेन्यू 5 स्टार होटल रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif ने शेयर की नए घर की Photos, मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती आईं नजर
आउटफिट भी हो गए फाइनल?
इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले के कहा गया है कि शादी की लगभग सारी चीजें फाइनल हो चुकी हैं और विकी-कटरीना की तरह ही फरहान और शिबानी ने भी शादी में सब्यसाची आउटफिट पहनने का फैसला किया है. हालांकि, मार्च मे तारीख क्या होगी इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि ये दोनों काफी समय से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और शादी में और देरी नहीं करना चाहते हैं.
- Log in to post comments