डीएनए हिंदी: इन दिनों वेब सीरीज पंचायत (Panchayat-2) का दूसरा सीजन ट्रेंड में है. अखबार और वेबसाइट्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ इसकी चर्चा है. नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों के बीच इस सीजन में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराती नजर आई हैं सुनीता राजवर. क्रांति देवी के कैरेक्टर में उन्होंने इस सीधा-सादी सी कहानी में तड़का ऐड किया है. अगले सीजन में इस किरदार से कई उम्मीदें की जा रही हैं. डीएनए हिंदी से हुई खास बातचीत में सुनीता राजवर ने पंचायत के अगले सीजन से लेकर नीना गुप्ता से दोस्ती और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स तक कई मुद्दों पर चर्चा की-

पंचायत का ऑफर आय़ा तो लगा मुराद पूरी हो गई
पहले सीजन से ही वेब सीरीज पंचायत सुपरहिट रही थी. हर तबके और उम्र के लोगों का प्यार पाने वाली इस सीरीज के अगले सीजन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में जब इस सीरीज का ऑफर आए तो कलाकार के सामने चुनौती बड़ी हो ही जाती है. सुनीता राजवर के साथ भी ऐसा ही हुआ. कहती हैं- 'मैं जानती थी कि पंचायत का पहला सीजन कितना बड़ा हिट हुआ था और ये कितनी खूबसूरत वेब सीरीज है. ऐसे में मेरे सामने डर से ज्यादा खुशी की बात थी. मुझे ऐसा लगा जैसे मन की मुराद ही पूरी हो गई.'

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

नीना गुप्ता से है पुरानी दोस्ती
इस वेब सीरीज में बेशक नीना गुप्ता औऱ सुनीता राजवर का किरदार एक-दूसरे से भिड़ता हुआ नजर आया हो, लेकिन असल जिंदगी में दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं. सुनीता बताती हैं, 'मैं नीना जी के साथ पहले भी कई बार काम कर चुकी हूं. वह मेरी NSD से सीनियर हैं. हम कई प्ले भी एक साथ कर चुके हैं. शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी एक साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल चुका है. इस सीरीज में बेशक हमारे किरदार एक-दूसरे से लड़ते हों, मगर ब्रेक में हम चाय पीते औऱ खूब गप्पे मारते थे. उनके साथ सीन करते हुए भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है.'

कब आएगा पंचायत का सीजन-3 
आजकल ये सवाल भी दर्शकों के मन में है कि पंचायत का सीजन-3 कब आएगा? इस बारे में सुनीता कहती हैं, 'ये तो तय है कि पंचायत का सीजन-3 आएगा. इसे लेकर तैयारी भी चल रही है. आगे की कहानी भी लिखी जा चुकी है. इसे लेकर शूटिंग कब शुरू होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते.'

ये भी देखें: Panchayat 2 का Trailer रिलीज, फैंस बोले-'आते आते बड़ी देर कर दी'

और वो रुला देने वाला आखिरी सीन
पंचायत का वो आखिरी सीन काफी रुला देने वाला था. किसी ने सोचा नहीं था कि अचानक कहानी इस मोड़ पर मुड़ जाएगी. इस सीन के बारे में सुनीता बताती हैं, 'ये सीन काफी इमोशनल था. सिर्फ उप प्रधान के लिए ही नहीं, इस सीन से जुड़ा हर व्यक्ति उस वक्त भावुक था.इस सीन को शूट करने में हमें 2-3 दिन का समय लगा था, बेशक यह बाद में काफी छोटे हिस्से में दिखाया गया. इसकी शूटिंग काफी बड़े स्तर पर हुई थी. आर्मी की पूरी टीम भी वहां मौजूद थी. इस सीन को करते वक्त हर एक्टर से लेकर गांव के लोग तक रो पड़े थे.'

ये भी पढ़ें-  Panchayat 2: 'नेशनल क्रश' बन गई प्रधान की खूबसूरत बेटी रिंकी, जानें- कौन हैं Sanvikaa?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
exclusive interview from panchayat season 2 actress sunita rajwar aka kranti devi
Short Title
Exclusive: Panchayat की क्रांति देवी ने बताया कब आएगा सीजन-3
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunita Rajwar
Caption

Sunita Rajwar

Date updated
Date published
Home Title

Exclusive: Panchayat की क्रांति देवी ने बताया कब आएगा सीजन-3, नीना गुप्ता के साथ दोस्ती और वो आखिरी सीन...