डीएनए हिंदी: मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म 'डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' (Doctor Strange In The Multiverse Of Madness) का जादू भारत में भी जारी है. फिल्म ने बीते साल दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' के पहले दिन 26.29 करोड़ कलेक्शन का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने की भी पूरी संभावना है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने भारत में नेट कमाई शुक्रवार को करीब 28.35 करोड़ रुपये,  शनिवार को करीब 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को ये कमाई थोड़ा और गिरकर करीब 25.40 करोड़ रुपये पर अटक गई. जहां एक तरफ डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने ये कमाई महज 2500 स्क्रीन पर रिलीज होकर की है, जबकि सूर्यवंशी को करीब 3500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. 

ताबड़तोड़ हुई थी एडवांस बुकिंग

पहले दिन फिल्म की अधिकतर टिकटें एडवांस बुकिंग में ही बुक हो चुकी थीं. फिल्म ने रिलीज के पहले करीब 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी.

ये भी पढ़ें: Fact Check: पापा बनने वाले हैं Ranveer Singh! जानें क्यों फैली ऐसी अफवाह?

भारत में चौथी बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर

भारत में अब तक रिलीज हुई सारी हॉलीवुड फिल्मों में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन अभी तक फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के नाम रहा है. डॉक्टर स्ट्रेंज भारत में चौथी बिगेस्ट हॉलीवुड ओपनर बन गई है. साल 2019 में रिलीज हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम' (53.10 करोड़) पहले नंबर पर है. इसके बाद साल 2021 में रिलीज हुई 'स्पाइडर-मैन : नो वे होम' (32.67 करोड़) दूसरे और साल 2018 में आई 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' (31.30 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं.  

फिल्म में बेहतरीन स्टारकास्ट

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म को सैम राइमी ने डायरेक्टर किया है. डॉक्टर स्ट्रेंज में लीड रोल में बेनेडिक्ट कंबरबैच हैं. उनके अलावा एलिजाबेथ ऑस्लेन, च्यूटेल एजिफोर, रैचल मैकएडम्स और बेनेडिक्ट वॉन्ग जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें: Google- IMDb पर बदल गया Amber Heard का नाम, जानिए अब क्या बुला रहे लोग?

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Doctor Strange in the Multiverse of Madness box office collection on first weekend
Short Title
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’
Caption

‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’

Date updated
Date published