DNA Verified: सलमान खान की 'दबंग' सीरीज की फिल्में देखने वाले लोग 'चुलबुल पांडे' को अब तक भूले नहीं हैं. इस सीरीज की तीन फिल्में आने के बाद भी लोगों को इंतजार है कि 'भाई जान' कब अगली बार खाकी वर्दी में फिर से 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे गाने पर थिरकते दिखाई देंगे. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला रूप 'सिंघम' सीरीज की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखने को मिल सकता है, जिसमें अजय देवगन खुद खाकी वर्दी पहनकर माथे पर शेर लेकर गुंडे-बदमाशों को दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं. इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ी हुई है, लेकिन मामला कुछ और ही है. सलमान खान सच में इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दिखाई देने वाले हैं या नहीं, चलिए इस बात का सच हम आपको बताते हैं.
पहले जान लीजिए क्या रिपोर्ट आई है सामने
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अजय देवगन (Ajay Deogan) की सिंघम सीरीज की अगली फिल्म जल्द ही आने वाली है. इस फिल्म का नाम 'सिंघम अगेन (Singham Again)' है. इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) भी अजय देवगन के साथ दिखाई देने वाले हैं. दावा ये है कि सलमान खान अपने दबंग (Dabang) सीरीज वाले इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के आइकॉनिक कैरेक्टर में ही इस फिल्म में अजय देवगन का साथ देते हुए दिखाई देंगे.
अब जान लीजिए क्या है इन रिपोर्ट्स का सच
जब DNA Hindi ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का सच जानने की कोशिश की तो हमारे सामने मशहूर मूवी क्रिटिक तरन आदर्श (Taran Adarsh) का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने इन रिपोर्ट्स का मजाक उड़ाया है. उन्होंने साफ कहा है कि वे इस फैक्ट पर अब भी कायम हैं कि सलमान खान यानी चुलबुल पांडे उनके फैंस को सिंघम अगेन फिल्म में नहीं दिखने जा रहे हैं. आपको बता दें कि तरन आदर्श को बॉलीवुड की अंदरूनी खबरों के मामले में सबसे विश्वनीय सूत्रों में से एक माना जाता है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे
किस फिल्म में दिखाई देंगे सलमान
तरन आदर्श ने यह भी बताया है कि 'भाई जान' के फैंस को निराश नहीं होना पड़ेगा. सलमान खान जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) में एक स्पेशल कैमियो रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म इस साल दिसंबर में क्रिसमस (Christmas 2024) के मौके पर रिलीज होने की संभावना है. इसके बाद सलमान खान सिकंदर (Sikandar) फिल्म में एक लार्जर दैन लाइफ रोल में दिखाई देंगे. सिकंदर फिल्म के अगले साल ईद (EID 2025) के मौके पर रिलीज होने की संभावना है.
#Xclusiv... CHULBUL PANDEY IN 'SINGHAM AGAIN'? FALSE NEWS... It seems the rumour mills are working overtime... Speculation is rife that #SalmanKhan's iconic character, #ChulbulPandey, will be making an appearance in #SinghamAgain.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 20, 2024
Let's stick to the facts: #SinghamAgain will not… pic.twitter.com/VLxl72fnF3
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
DNA Verified: सिंघम अगेन में 'चुलबुल पांडे' दिखेंगे या नहीं, जानिए क्या है इस खबर का सच