डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padikone) को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने मुंबई से फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरी. इस दौरान दीपिका के एयरपोर्ट लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी. लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे.
कुछ दिन पहले दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज साझा कर खुद के 75वें कान्स फेस्टिवल (75th Festival de Cannes) के जूरी का हिस्सा बनने की जानकारी दी थी. बीती रात एक्ट्रेस को मुंबई से कान्स का हिस्सा बनने के लिए रवाना होते देखा गया है. दीपिका कान फिल्म फेल्टिवल (Cannes Film Festival) में इस साल ज्यूरी सदस्य के रूप में हिस्सा लेने वाली हैं. ये ज्यूरी 8 सदस्यों की है. ये फेस्टिवल 17 मई से 28 मई तक आयोजित होना है.
कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर हैं दीपिका पादुकोण
17 मई को होने जा रहे कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शिरकत करने जा रही हैं. इस साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कान में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली वो इकलौती एक्टर हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में जूरी को फ्रेंच ऐक्टर विनसेंट लिनडन (Vincent Lindon) हेड करेंगे. इसके अलावा ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, स्वीडिश एक्ट्रेस नूमी रैपेस, इटली की एक्ट्रेस जैस्मीन ट्रिंका, फ्रांस की डायरेक्टर लाडज ली, अमेरिकी निर्देशक जेफ निकोल्स, नॉर्वे के निर्देशक जोआचिम ट्रायर और एक्ट्रेस स्क्रीनराइटर लेखक प्रोड्यूस रेबेका हॉल भी जूरी में शामिल होंगे.
दीपिका से पहले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मृणाल सेन, मीरा नायर, अरुंधति रॉय, ऐश्वर्या राय बच्चन, नंदिता दास, शर्मिला टैगोर, शेखर कपूर और विद्या बालन कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में जबरदस्त तरीफें और कमाई पाने वाली The Kashmir Files इस देश में हुई बैन, जानिए क्या है वजह?
इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लीड रोल में हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘द इंटर्न’ में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik का स्टनिंग फोटोशूट, पर्पल ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं एक्ट्रेस
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments