डीएनए हिंदी: जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. भारती अपने बच्चे के जन्म के 12 दिनों बाद ही काम पर भी लौट आई थीं. वहीं, उन्होंने पहले बच्चे के बाद एक व्लॉग साझा किया था जिसमें वो प्रेग्नेंसी और मदरहुड को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर करती दिखी थीं. इस व्लॉग में भारती ने दूसरी बार मां बनने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने इस व्लॉग में कहा है कि वो दूसरे बच्चे के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए उनकी एक शर्त भी है.
'तो परिवार पूरा हो जाए'
भारती सिंह ने 3 अप्रैल को भारती ने बेटे को जन्म दिया. उन्होंने एक बार पपराजी के सामने कहा था कि वो एक प्यारी सी बेटी भी चाहती हैं. मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर बात करते हुए अपने व्लॉग में भारती ने बताया कि दूसरे बच्चे के लिए वह तैयार हैं लेकिन उसके लिए एक शर्त है. भारती ने कहा लोग अभी से कहने लगे हैं कि एक लड़की हो जाए तो परिवार पूरा जा. भारती का कहना है कि ऐसा नहीं है उनका परिवार पूरा ही है. भारती ने कहा- 'अगर लड़की होती तो भी मैं यही कहती लेकिन सच में मुझे बेटी चाहिए'.
ये भी पढ़ें- 12 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर लौटीं Bharti Singh, दुखी हो कर बोलीं- मैं आज बहुत रोई हूं
ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का खास तोहफा, आजतक किसी सेलेब्रिटी को नहीं मिली होगी यह चीज
एक ही शर्त है...
भारती ने आगे कहा- 'लोग बोलते हैं एक बेबी और कर लो. दो साल में कर लो. मैं करने के लिए रेडी हूं लेकिन मुझे कोई गारंटी दे दे कि लड़की होगी क्योंकि मैंने बड़े सपने सोचे थे छोटी सी फ्रॉक, बड़े-बड़े हेयरबैंड, क्लिप्स लगाऊंगी उसको'. भारती की शर्त यही है कि उन्हें कहीं से गारंटी चाहिए अगला बच्चा बेटी ही हो. बता दें कि भारती और हर्ष अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाते हैं. अभी तक उन्होंने अपने पहले बच्चे के नाम पर खुलासा नहीं किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
दोबारा मां बनना चाहती हैं भारती सिंह, दूसरे बच्चे के लिए होगी एक खास शर्त