Lucknow News: कॉमेडियन समय रैना और उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट का विवाद थमा भी नहीं है कि एक और कॉमेडियन विवाद में फंस गया है. कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके चर्चित कॉमेडियन अनुभव बस्सी का लखनऊ में शनिवार शाम को होने वाला शो कुछ ही घंटे पहले रद्द कर दिया गया है. यह कदम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शो के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की तरफ से NOC नहीं दिए जाने के बाद उठाया गया है. इस शो का आयोजन उसी समय खतरे में पड़ गया था, जब उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस पर आपत्ति जता दी थी. अपर्णा यादव ने अनुभव बस्सी को अश्लील कंटेंट बनाने वाला शख्स बताते हुए उनके शो पर रोक लगाने की मांग की थी और इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के DGP को भी पत्र लिखा था.
पत्र में क्या लिखा था अपर्णा यादव ने
महिला आयोगी की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को लिखे पत्र में अनुभव बस्सी के शो पर रोक लगाने की मांग की थी. पत्र में उन्होंने बस्सी पर अपने सभी शो के दौरान महिलाओं को लेकर अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर बस्सी माताओं-बहनों को गालियां देते हैं. इसका देश के लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 294 के खंड घ में किसी भी कारोबार में अश्लीलता को अपराध माना गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के विकास को देने वाले कार्यक्रम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजित करते हैं. ऐसी जगह पर अश्लील कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. मेरी मांग है कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के शो को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.
अपर्णा की आपत्ति के बाद पुलिस से नहीं मिली इजाजत
अपर्णा यादव के इस शो पर आपत्ति जताए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन की अनुमति नहीं दी है. हालांकि NOC नहीं देने का कारण लखनऊ पुलिस की LIU और विभूतिखंड थाना पुलिस की तरफ से भी इसे कैंसिल करने की रिपोर्ट देने को बताया गया है. हालांकि अनुभव सिंह बस्सी शनिवार सुबह ही आयोजन स्थल पहुंच गए थे, लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया. अनुभव ने शनिवार को दो शो करने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग कराई थी. पहला शो दोपहर 3 बजे से और दूसरा शो शाम 7 बजे से आयोजित होना था.
मुलायम सिंह यादव की बहू हैं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव भाजपा की युवा नेता हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबियों में गिनी जाती हैं. हालांकि वे भाजपा के विरोधी दल समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों को हिंदू विरोधी बताते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कॉमेडियन अनुभव बस्सी पर भड़की मुलायम की बहू, Lucknow में रद्द करा दिया शो, बोली- अश्लील है ये शख्स