डीएनए हिंदी: Bhagwant Mann- Gurpreet Kaur Wedding: सीएम भगवंत मान ने हाल ही में गुरप्रीत कौर संग जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर लिया है. दोनों की शादी बेहद सिंपल अंदाज में करीबियों के बीच हुई है. वहीं, शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. दोनों को शादी की बधाइयां मिल रही हैं. वहीं, इस बीच हर कोई गुरप्रीत कौर के बारे में और दोनों की लव स्टोरी (Bhagwant Mann- Gurpreet Kaur Love Story) के बारे में जानना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरप्रीत काफी समय से भगवंत मान को जानती हैं और उनके कॉमेडी वीडियोज (Comedy Video) की फैन रह चकी हैं.
गुरप्रीत और भगवंत की लव स्टोरी की बात करें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गुरप्रीत, भगवंत के कॉमेडी अंदाज पर पहले से ही फिदा थीं. बताया जा रहा है वो भगवंत के वीडियोज अकसर देखती थीं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों 4 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों की मुलाकात 2019 में हुई थी और गुरप्रीत और भगवंत किसी पॉलिटिकल आयोजन के दौरान मिले थे. इसके बाद से ये दोनों कई बार मिले और फिर ये रिश्ते शादी तक पहुंच गया.
गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पेहोवा की रहने वाली हैं. बता दें कि ये मान की दूसरी शादी है. वो अपनी पहली पत्नी से 2015 में अलग हो गए थे. पहली शादी से मान के दो बच्चे सीरत कौर और दिलशान हैं. भगवंत मान की पहली शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa यूं दे रही हैं Ranbir Kapoor को पापा बनने की ट्रेनिंग, दिल जीत लेगा वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bhagwant Mann Gurpreet Kaur: भगवंत मान-गुरप्रीत कौर
Bhagwant Mann- Gurpreet Kaur Wedding: भगवंत के कॉमेडी वीडियोज की फैन हैं पत्नी गुरप्रीत, देखें वीडियो